Patna News: मसौढ़ी में बदमाशों ने की अज्ञात युवक की हत्या, कार के अंदर मिला शव

पटना मसौढ़ी में एक अज्ञात युवक का शव कार में बरामद हुआ। बदमाशों ने राजा बीघा के पास कार के अंदर युवक की हत्या कर दी। जिसके बाद मौके से फरार हो गए। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

dead body found in car

मसौढ़ी में एक शख्स की हत्या (सांकेतिक फोटो)

Patna News: पटना के मसौढ़ी से एक व्यक्ति की हत्या की खबर सामने आई है, पटना गया फोरलेन के राजा बीघा के पास अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद युवक का शव कार में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस को गाड़ी के साथ शव बरामद हुआ है। मृतक की उम्र 25 साल बताई जा रही है, हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की पहचान करने में जुटी है।

कार में उतारा मौत के घाट

पटना के मसौढ़ी में अभी कुछ दिन पहले ही दिनदहाड़े एक छात्रा को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के तीन बाद एक और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस बार अपराधियों ने 25 साल के युवक की जान ली है। अपराधियों ने कार के अंदर ही युवक की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। पुलिस कार के नंबर के आधार पर शव की पहचान कर रही है। बताया गया है कि यह कार दिल्ली से खरीदी गई है जो किसी अमित कुमार के नाम पर रजिस्टर हुई है। इस कार को 7 महीने पहले ही खरीदा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश कर रही है।

दिनदहाड़े हुआ हुआ था छात्रा का मर्डर

मसौढ़ी में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले 11 दिसंबर की सुबह मसौढ़ी के मनीचक मोड़ पर एक मनचले युवक ने छात्रा को गोली मार दी थी। छात्रा कोचिंग जा रही थी इसी दौरान बदमाश ने उसकी कनपटी से सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। जिसके बाद आज फिर से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited