Patna Fire News: पटना रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी आग, 6 लोगों की मौत

Patna Fire News: पटना रेलवे स्टेशन के करीब एक होटल में भीषण आग लग गई है। आग की सूचना प्राप्त कर दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

पटना रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी भीषण आग

Patna Fire News: बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में गोलंबर के पास स्थित एक होटल में आग लग गई। बता दें कि ये आग रेलवे स्टेशन से मात्र 50 मीटर की दूरी पर लगी है। आग की सूचना प्राप्त करते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार होटल में आग सुबह 11 बजे के आस-पास लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि पास की दूसरी बिल्डिंग तक फैल गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

अग्निशमन के डीआईजी मृत्युंजय कुमार ने होटल में लगी आग पर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डिंग से 20 से 30 लोगों को निकाला गया है। इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लोगों को रेस्क्यू करके उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण होटल में आग लगी है।

End Of Feed