बिहार के चार शहरों में चलेगी मेट्रो? केंद्र सरकार की इस कंपनी को मिला सर्वे का काम
बिहार की राजधानी पटना में अप्रैल 2026 में पहली मेट्रो चलने लगेगी। लेकिन राज्य सरकार चार और शहरों में मेट्रो ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है। कैबिनेट में इसके लिए सैद्धांतिक सहमति भी बन चुकी है। चार शहरों में मेट्रो चलाने के लिए RITES को फिजिबिलिटी चेक करने का काम सौंपा गया है।
भागपुर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में चलेगी मेट्रो!
देश के कई शहरों में मेट्रो ने वहां के लोगों की लाइफस्टाइल में जबरदस्त बदलाव लाया है। बिहार की राजधानी पटना में भी मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। राज्य की नीतीश कुमार सरकार चार और शहरों में मेट्रो सेवाएं शुरू करने पर विचार कर रही है। नीतीश सरकार ने गुरुग्राम स्थित राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) लिमिटेड को इन चार शहरों में मेट्रो चलाने की संभावना तलाशने यानी फिजिबिलिटी का पता लगाने का कार्य सौपा है। ज्ञात हो कि RITES केंद्र सरकार की एक नवरत्न कंपनी है और रेलवे मंत्रालय के अधीन काम करती है। यह कंपनी रेल परिवहन से जुड़ी इंजीनियरिंग सलाह देती है। RITES को यह जिम्मेदारी बिहार में नगर विकास विभाग ने दी है।
किन शहरों में बनेगी मेट्रो!पटना में मेट्रो का काम चल रहा है। इसके अलावा बिहार के भागपुर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में मेट्रो चलाने का प्लान राज्य सरकार बना रही है। यही वजह है कि सरकार ने RITES को फिजिबिलिटी का पता लगाने को कहा है, ताकि तय किया जा सके कि क्या इन शहरों में मेट्रो चलाई जा सकती है या नहीं।
RITES पता लगाएगा कि इन चार शहरों में मेट्रो बनाने में कितना खर्च आएगा? तकनीकी विवरण के लिए भी RITES सरकार को प्रस्ताव देगा। राज्य के नगर विकास विभाग ने RITES को चिट्ठी लिखकर फिजिबिलिटी चेक के लिए इन शहरों में काम करने को कहा है।
ये भी पढ़ें - भले पासपोर्ट न हो, चीन से वीजा भी नहीं चाहिए, यहां से होंगे कैलाश पर्वत के दर्शन, ये तारीख है इम्पोर्टेंट
आम लोगों को यातायात की सुगम सुविधाराज्य सरकार की तरफ से आम लोगों को सुगम यातायात सुविधा देने के लिए मेट्रो रेल परिचालन के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दी है। इसके तहत भागलपुर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में सरकार मेट्रो चलाने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
एक बार RITES फिजिबिलिटी पर रिपोर्ट दे दे और सब कुछ ठीक रहा तो फिर डीपीआर तैयार की जाएगी। राज्य सरकार ने कॉम्प्रिहेन्सिव मोबिलिटी प्लान और वैकल्पिक विश्लेषणात्मक रिपोर्ट भी मांगी है। इन जारों शहरों में से जहां भी मेट्रो चलाने की संभावना होगी, वहां मेट्रो परिचालन के लिए आगे का प्लान बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें - नए नोएडा को लेकर आया नया Update, सिटी फॉरेस्ट से हरा-भरा रहेगा क्षेत्र
कैबिनेट में बनी सैद्धांतिक सहमतिज्ञात हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में भागलपुर, दरभंगा, गया और मुजफ्फरपुर में मेट्रो चलाने पर सैद्धांतिक सहमति भी बन चुकी है। बता दें कि इन शहरों में बहुत अधिक आबादी निवास करती है, ऐसे में यहां मेट्रो चलने से लोगों को बड़ी सुविधा होगी।
पटना में कब चलेगी मेट्रोजैसा कि आप जानते ही हैं कि पटना में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि पटना में पहली मेट्रो अप्रैल 2026 में चलने लगेगी। पहले चरण में प्राथमिकता कॉरि़ोर के हिस्से पर मेट्रो का संचालन 6 किमी हिस्से में होगा, जिसमें 5 एलिवेटेड स्टेशन बन रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
राजस्थान वासी जोरदार ठंड के लिए रहें तैयार, तेजी से लुढ़क रहा पारा, जयपुर में चल रहीं सर्द हवाएं
आज का मौसम, 10 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
महाराष्ट्र के नासिक में स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से इलाके में दहशत
पीलीभीत में दबंगों का आतंक, भाजपा विधायक के भाई की हत्या; घर पर किया पथराव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited