Patna News: दानापुर में बकाया पैसों को लेकर चली गोलियां, एक युवक की मौत, एक घायल
Patna News: पटना के उपनगर दानापुर में बकाया पैसों को लेकर कुछ युवकों में बहस हो गई। इस दौरान गुस्साए एक युवक ने गोलियां चला दी। इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है, जिसमें से एक की मौत हो गई है और एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
दानापुर में बकाया पैसों को लेकर चली गोलियां
Patna News: पटना के दानापुर में ताबड़तोड़ गोलियां चलने की खबर मिली है। यहां गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई और दूसरे युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि ये मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ है। लेनदेन को लेकर युवकों में विवाद हो गया था। विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि यहां गोलियां चल गईं। पुलिस ने मृतक के शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरे युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। इस बीच पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गोली लगने से एक की मौत
पुलिस ने मृतक और घायल युवक की पहचान कर ली है। मृतक की पहचान फुलवारी शरीफ के आलमपुर गोनपुरा के निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान आशोपुर के निवासी मोहित कुमार के रूप में हुई है। ये घटना दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड मीरा रिसोर्ट के पास पंचशील नगर में हुई थी।
ASP दानापुर दिक्षा ने कहा, "आज दानापुर में गोली चलने की खबर मिली, घटना में राहुल कुमार को सिर में और मोहित कुमार को सीने पर गोली लगी है। मोहित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों द्वारा बयान दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि जांच में पाया गया है कि एक कार में पांच लड़के शराब पी रहे थे। तभी इन लोगों के बीच बकाया पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान आरोपी रोनी सिंह ने गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि सिर में गोली लगने से राहुल कुमार की मौत हो गई है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited