Patna में ट्यूशन गए छात्र स्कूल के गटर में मिला शव ; भारी बवाल, स्कूल में लगाई आग

बिहार की राजधानी पटना स्थित एक स्कूल के गटर में 4 वर्षीय छात्र का शव बरामद किया गया है। बच्चे की हत्या के आशंका के बीच परिजनों ने स्कूल में आग लगा दी और शव रखकर रोड जाम कर दी।

पटना में बवाल

पटना : शहर स्थित एक स्कूल रूम के गटर से एक 4 वर्षीय छात्र का शव बरामद किया गया है। बच्चे की पहचान पॉलसन निवासी आयुष कुमार पुत्र शैलेंद्र राय के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, क्लास खत्म कर छात्र उसी स्कूल में ट्यूशन पढ़ने गया था, लेकिन फिर वह नहीं लौटा। उसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान उनकी नजर स्कूल के गटर पर पड़ी, जहां छात्र मृत अवस्था में पाया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। आक्रोशित परिजनों ने स्कूल के एक हिस्से में आग भी लगा दी। उधर, पटना के एसपी ने कहा कि हम हत्या मानकर जांच कर रहे हैं क्योंकि शव को छिपाया गया और यह आपराधिक इरादे को दर्शाता है। फिलहाल, हमने 3 लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है।

ट्यूशन पढ़ने गया छात्र का शव बरामद

बताया जा रहा है छात्र आयुष क्लास खत्म करने के बाद स्कूल में ही ट्यूशन की क्लास ले रहा था। वह रोजाना की तरह कल भी 5 बजे ट्यूशन लेने के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो परिवार को चिंता हुई। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। देर शाम से तमाम खोजबीन के बाद छात्र का शव शुक्रवार तड़के सुबह 3 बजे स्कूल के गटर से बरामद किया गया। छात्र का शव मिलने पर परिजनों ने स्कूल के कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की।

दानापुर-गांधी मैदान पर आगजनी

घटना से नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बाटागंज पेट्रोल पंप के पास आगजनी कर जाम कर दिया। फिर स्कूल में भी आग लगा दी। फिलहाल, स्कूल प्रशासन से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे घटना से संबंधित पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है।

End Of Feed