अनंत सिंह ने कर दिया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, आज ही 'छोटे सरकार' की हुई थी CM नीतीश के साथ मुलाकात

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह, छोटे सरकार के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। हाल ही में वो जेल से बाहर आए हैं। जिसके बाद से जमीन पर एक्टिव दिख रहे हैं।

अनंत सिंह फिर से लड़ेंगे चुनाव

बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह एक बार फिर से विधायक बनने की तैयारी कर रहे हैं। अनंत सिंह ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने ये घोषणा कि वो फिर से विधायकी का चुनाव लड़ेंगे। हालांकि सीट की घोषणा उन्होंने नहीं की है।

नीतीश कुमार के साथ मुलाकात

जेल से रिहा होने के बाद पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह आज सीएम नीतीश कुमार से मिलने, मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। जहां दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई। बता दें कि पहले दोनों के बीच काफी नजदीकियां थीं, लेकिन हाल के कुछ वर्षों में दोनों के बीच कई मौकों पर कड़वाहट देखने को मिली है, लेकिन अब फिर से दोनों साथ आ गए हैं।

End Of Feed