Patna Rail Update: रविवार से 49 से अधिक ट्रेनें रहेंगी रद्द, गरीब रथ से लेकर इनका नहीं होगा परिचालन, जानें वजह

Patna Route Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। अगर, सफर करने वाले हैं तत्काल अपने ट्रेन की स्थिति की जानकारी जुटा लें। दरअसल, रेलवे ने 49 से अधिक ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया है। इसमें गरीब रथ, एक्सप्रेस और जनशताब्दी ट्रेनें हैं। अलग-अलग तिथियों में ट्रेनों को स्थगित किया गया है। पश्चिम बंगाल में रेलवे द्वारा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस वजह से ट्रेनें का परिचालन प्रभावित हो रहा है।

patna junction

पटना जंक्शन से होकर गुजरतीं हैं ट्रेनें

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • शनिवार से आठ फरवरी तक नहीं चलेगी हावड़ा-मोकामा एक्स्प्रेस
  • रविवार से नौ फरवरी तक रद्द है मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
  • नौ फरवरी को नहीं चलेगी कोलकाता-पटना गरीब रथ

Irctc: पश्चिम बंगाल से पटना होकर अलग-अलग शहरों तक की 49 ट्रेनों का परिचालन रद्द हुआ है। इससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। रेलवे ने इससे जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया है। इसके मुताबिक पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान स्टेशन पर पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, जिस वजह से पूर्व मध्य रेलवे से रवाना होने एवं गुजरने वाली ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है। रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस चार फरवरी से आठ फरवरी तक परिचालित नहीं की जाएगी। इसी तरह पांच फरवरी से नौ फरवरी तक ट्रेन नंबर 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस

नहीं चलेगी। नौ फरवरी को ट्रेन नंबर 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ का परिचालन स्थगित किया गया है। 10 फरवरी को ट्रेन नंबर 12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ नहीं चलेगी। नौ फरवरी को ट्रेन नंबर 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी नहीं चलनी है। इसी दिन ट्रेन नंबर 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी रद्द है। नौ फरवरी को ही ट्रेन नंबर 12351 हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस नहीं चलनी है। आठ फरवरी को ट्रेन नंबर 12352 राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस नहीं चलेगी।

शनिवार को रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस नहीं चलेगीशनिवार को ट्रेन नंबर 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस नहीं चलनी है। इसी दिन ट्रेन नंबर 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्व एक्सप्रेस रद्द की गई है। इसके अतिरिक्त ट्रेन नंबर 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी। नौ फरवरी को ट्रेन नंबर 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, चार और 10 फरवरी को ट्रेन नंबर 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस परिचालित नहीं की जाएगी। नौ फरवरी को ट्रेन नंबर 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस नहीं चलाई जाएगी। 10 फरवरी को ट्रेन नंबर 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। नौ फरवरी को ट्रेन नंबर 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, 10 फरवरी को ट्रेन नंबर 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस नहीं चलेगी। सात फरवरी को ट्रेन नंबर 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस नहीं चलनी है।

इन ट्रेनों का भी नहीं होगा परिचालननौ फरवरी को ट्रेन नंबर 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस रद्द है। इसी दिन ट्रेन नंबर 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल नहीं चलेगी। 11 फरवरी को ट्रेन नंबर 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल नहीं चलाई जानी है। नौ फरवरी को ट्रेन नंबर 12333 विभूति एक्सप्रेस नहीं चलाई जाएगी। 10 फरवरी को ट्रेन नंबर 12334 विभूति एक्सप्रेस रद्द है। नौ फरवरी को ट्रेन नंबर 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस नहीं चलाई जाएगी। 10 फरवरी को ट्रेन नंबर 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। नौ फरवरी को ट्रेन नंबर 13009 हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस नहीं चलाई जाएगी। 11 फरवरी को ट्रेन नंबर 13010 देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस नहीं चलनी है। नौ फरवरी को ट्रेन नंबर 12325 कोलकाता-नागल डैम एक्सप्रेस का परिचालन नहीं हो सकेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited