Muzaffarpur News: ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे अपराधी, हथियार दिखाकर लाखों की लूट

बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान में लाखों की लूट को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीनों को पकड़ने के लिए तलाशी तेज कर दी है।

सांकेतिक फोटो।

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के दम पर एक ज्वेलरी दुकान में 50 लाख रुपए से अधिक के आभूषण लूटकर फरार हो गए। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

ग्राहक बनकर घुसे अपराधी

पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि टुनकी साह होम्योपैथी कॉलेज के समीप स्थित एक ज्वेलरी दुकान में बाइक से सवार होकर आए तीन अपराधी ग्राहक बनकर घुसे। इसके बाद सोने की चेन दिखाने को कहा।

लाखों की लूट

इसी दौरान तीनों बदमाशों ने हथियारों के दम पर दुकानदार और दुकान में बैठे ग्राहक को बंधक बना लिया और 50 लाख रुपए मूल्य से अधिक के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। लूट की इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

End Of Feed