Muzaffarpur News: ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे अपराधी, हथियार दिखाकर लाखों की लूट
बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान में लाखों की लूट को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीनों को पकड़ने के लिए तलाशी तेज कर दी है।
सांकेतिक फोटो।
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के दम पर एक ज्वेलरी दुकान में 50 लाख रुपए से अधिक के आभूषण लूटकर फरार हो गए। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
ग्राहक बनकर घुसे अपराधी
पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि टुनकी साह होम्योपैथी कॉलेज के समीप स्थित एक ज्वेलरी दुकान में बाइक से सवार होकर आए तीन अपराधी ग्राहक बनकर घुसे। इसके बाद सोने की चेन दिखाने को कहा।
यह भी पढ़ेंः Bihar: 3 लाख का इनामी कुख्यात चुन्नू ठाकुर हुआ गिरफ्तार, 7 सालों से पुलिस कर रही थी तलाश
लाखों की लूट
इसी दौरान तीनों बदमाशों ने हथियारों के दम पर दुकानदार और दुकान में बैठे ग्राहक को बंधक बना लिया और 50 लाख रुपए मूल्य से अधिक के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। लूट की इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: बिहार में डॉक्टरों का गजब कारनामा, हर्निया के ऑपरेशन के बदले कर दी नसबंदी; बुजुर्ग शख्स परेशान
पुलिस ने शुरू की छानबीन
सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। सहायक पुलिस अधीक्षक (टाउन) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एसआईटी का गठन किया गया है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited