Patna Cheapest Market: पटना में शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते बाजार, कम रुपये में मिलेगा सबकुछ
बिहार के पटनावासियों के लिए हम सबसे सस्ते बाजार की लिस्ट लेकर आए हैं। इन खास बाजार में जाकर आप किफायती दाम में कपड़ों समेत अन्य सामान खरीद सकते हैं।
पटना के सबसे सस्ते बाजार
पटना: अगर आप घूमने और शॉपिंग करने के शौकीन हैं तो आपके लिए पटना बेस्ट जगह हो सकती है। इस शहर का लिट्टी-चोखा तो पूरे भारत में फेमस है। लेकिन, अगर आप छुट्टियां बिताने या वीकेंड में घूमने पटना आ रहे हैं और कुछ खरीदारी भी करना चाह रहे हैं तो कई सस्ते बाजार आपका रास्ता देख रहे हैं। बस आपको वहां जाने की जरूरत है। आप अनायास ही शॉपिंग करने लगेंगे। क्योंकि, यहां की मार्केट बेहद सस्ते में आपको सामान उपलब्ध कराती हैं। तो आज हम आपको पटना के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप थोड़े रुपये में अधिक लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े खरीद सकते हैं।
हथवा मार्केटअगर, आप पटना में रहते हैं या घूमने के वास्ते आए हैं तो पटना का हथवा मार्केट आपके लिए सस्ता बाजार साबित होगा। यहां आपको सस्ते दरों अच्छे कपड़े मिल जाएंगे। यहां कई ऐसी दुकानें हैं जो सस्ते कपड़े उपलब्ध कराती है। इस बाजार में आप आसानी से पहुंच सकते हैं। यह पटना के सस्ते बाजार में गिना जाता है। यहां शादी पार्टी या रोजाना पहनने के लिहाज से कपड़े खरीद सकते हैं।
महेंद्र मार्केटपटना का महेंद्र मार्केट भी काफी किफायती दाम में कपड़े उपलब्ध कराने के लिए फेमस है। यहां आप कम कीमत में साड़ी, सूट, लहंगा और बैग समेत कई चीजे खरीद कर घर ले जा सकते हैं। अगर, आपकी जेब ज्यादा बजट खर्च करने से रोक रही है तो आप सीधा इस बाजार में पहुंच जाइये। इस बाजार में आपको 100 रुपये से लेकर 200 और 300 में जबरदस्त कपड़े मिल जाएंगे।
चौक मार्केटपटना का सिटी चौक मार्केट बेहद सस्ते दाम के बाजार के तौर पर लोगों के बीच फेमस है। यहां आपको कई चीजें एक साथ मिल जाएंगी। यहां आपको साडी, सलवार, सूट, जूते, इलेक्ट्रिक आइटम के अलावा कई सारी उपयोगी चीजें वो भी काफी सस्ते दरों में मिल जाएंगी। अगर, आप कम समय में अधिक खरीदारी करना चाहते हैं तो पटना का सिटी मार्केट आपके लिए बेस्ट रहेगा।
ये बाजार भी आपका करेंगे स्वागत
इन बाजार के लिए आपको पटना शहर में मौर्या लोक भी सस्ते दरों के वस्तुओं के लिए जाना जाता है। मौर्या लोक के अगल-बगल के इलाकों में सस्ते कपड़े भी मिलते हैं। साथ ही साथ महिलाओं के कपड़ों के लिए पटना का खेतान बाजार भी प्रसिद्ध है। यहां महिलाओं की भीड़ रहते हैं, हालांकि, पुरुषों के भी कपड़े मिलते हैं। तो आप तुरंत इन बाजार का रुख करें और सस्ते दाम ढेर सारे कपड़े खरीद कर घर लाइए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
आज का मौसम, 21 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में फिर शुरू शीतलहर का कहर, एमपी-झारखंड में कोहरे का अलर्ट; जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
जेवर के किसानों के लिए गुड न्यूज! सीएम योगी ने बढ़ाया मुआवजा, अब प्रति वर्ग मीटर मिलेंगे इतने रुपये
गुजरात के पुलिसकर्मी ने बनाया नया रिकॉर्ड, साइकिल से 212 दिन में पूरा किया भारत भ्रमण, देखें वीडियो
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, ठिठुरते नजर आए लोग; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
मेरठ में हाथरस जैसा कांड, प्रदीप महाराज की कथा में भगदड़, कई महिलाएं घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited