सहरसा डबल मर्डर: धारदार हथियार से मां-बेटी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के नरियार गांव से मां-बेटी की हत्या का मामला सामने आया है। धारदार हथियार से एक अज्ञात शख्त ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस इस डबल मर्डर की जांच में जुटी है।

सहरसा डबल मर्डर

बिहार के सहरसा जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है। यहां सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला और उसकी बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। अधिकारी ने रविवार को बताया कि ये घटना नरियार गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किए गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच की जा रही है।

सहरसा में मां-बेटी की हत्या

मां-बेटी की हत्या के मामले में सहरसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा एक बयान जारी किया गया है। इस बयान के अनुसार, रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे घटना की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक (एसपी) हिमांशु ने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम तथा श्वान दस्ते ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान गांव की निवासी रिंकू देवी (32) और उनकी बेटी नैना कुमारी (11) के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि मामले की जांच के लिए सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। दुष्कर्म की आशंका के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम के निरीक्षण के दौरान इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मेडिकल बोर्ड का गठन करने के लिए सिविल सर्जन से कहा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

End of Article
varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें

Follow Us:
End Of Feed