Bihar Bandh: 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान, सांसद पप्पू यादव ने किया आह्वान

Bihar Bandh: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह बंद किसी भी राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित नहीं है। हम सभी से अपील करते हैं कि छात्रों के हित में इस बंद में भाग लें।

फाइल फोटो।

Bihar Bandh: बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने हमारी बातें खुले मन से सुनीं। उन्होंने हमारी बातों को समझा और आश्वासन दिया कि छात्रों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। पप्पू यादव ने आगे कहा कि हमने 12 जनवरी को 'बिहार बंद' का आह्वान किया है। यह बंद किसी भी राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित नहीं है। हम सभी से अपील करते हैं कि छात्रों के हित में इस बंद में भाग लें।

प्रशांत किशोर को लेकर क्या बोले पप्पू यादव?

पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता और समर्थन के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है। वहीं, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के आंदोलन पर पप्पू यादव ने कहा कि मेरा कहना बस इतना है कि एक व्यक्ति ने मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश की और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की। उन्होंने बीपीएससी के मुद्दों को दरकिनार कर दिया, उन्हें नष्ट कर दिया और बीपीएससी अभ्यर्थियों की उम्मीदों और सपनों को कुचल दिया। उन्हें इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए था, यह गलत था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed