पप्पू यादव को दोस्त ने दी बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर, सांसद बोले- मेरी चिंता पूरे देश को है
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को उनके दोस्त ने बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी गिफ्ट की है। बता दें कि कुछ दिनों से उन्हें धमकियां मिल रही है, जिस वजह से उनके दोस्त ने उन्हें यह गाड़ी दी है।
पप्पू यादव को मिली कार।
लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से लगातार मिल धमकियों के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के एक करीबी दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट किया है। यह लैंड क्रूजर पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय में सोमवार 25 नवंबर की देर रात पहुंची। मंगलवार 26 नवंबर से अब पप्पू यादव इसी लैंड क्रूजर में अपनी यात्रा करते नजर आ रहे हैं। लैंड क्रूजर में बैठने से पहले पप्पू यादव ने सीधे शब्दों में कह दिया कि इस बुलेट प्रूफ कार में कोई रॉकेट लांचर भी मारे तो असर नहीं होगा। पप्पू यादव ने यह भी कहा है कि भले सरकार मेरी सुरक्षा में ध्यान नहीं दे रही है, लेकिन मेरे दोस्त और पूरे बिहार व देश मेरी सुरक्षा के लिए खड़े हैं।
क्यों खास है लैंड क्रूजर?
बता दें कि बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र सुरक्षा के पैमाने पर सबसे विश्वसनीय माना जाता है। लीड और पॉलीकार्बोरेटेड के मिश्रण से बने बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास को लगाया जाता है, जिसमें आम तौर पर 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता है। इसके अलावा बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र के अंदर और बाहर फ्रेम पर बैलिस्टिक लेयर लगाया गया है, जिससे धमाके का असर ज्यादा न होता है। टायर को भी विशेष रूप से बनाया गया है, जिस पर बुलेट का असर नहीं होता।
पप्पू यादव को मिल रही धमकियां
गौरतलब है कि पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर करीब डेढ़ दर्जन धमकियां मिल चुकी हैं। उनके घर अर्जुन भवन को उड़ाने तक की धमकी दी गई है। इस लिहाज से भी सुरक्षा में पप्पू यादव के लिए बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कारगर साबित होगा। इससे पहले अर्जुन भवन में आर्म्स डिटेक्टर डोर लगाया गया है। ताकि आने जाने वाले हर आम और खास किसी भी प्रकार के आर्म्स लेकर न घुसे। पप्पू यादव से मिलने रोजाना हजारों लोग आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
आज का मौसम, 27 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में गुलाबी ठंड बरकरार, इन राज्यों में आज कोहरे-बारिश का अलर्ट
Live Aaj Mausam Ka AQI 27 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): हरियाणा-राजस्थान की हवा में आया सुधार, जानें दिल्ली में कैसा है प्रदूषण का हाल
नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा आसान, जिले को मिलेंगी 80 नई सीएनजी बसें
गजब लापरवाही है! ओडिशा के अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, CCTV में कैद महिला की करतूत
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो अपडेट: एक महीने में तय हो जाएंगे स्टेशन, डिपो के लिए हटेगा बिजलीघर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited