'24 घंटे में तेरा काम तमाम...' सांसद पप्पू यादव को फिर से मिली धमकी; व्हाट्सएप पर लिखा- 'एन्जॅाय योर लास्ट डे'

Pappu Yadav Death Threat: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान की धमकी दी गई है। उन्हें व्हाट्सएप पर धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें उन्हें 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी दी गई।

pappu yadav

Pappu Yadav Death Threat: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फिर से धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने इस बार उन्हें आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है। यह धमकी वॉट्सऐप मैसेज पर दी गई है। मैसेज में लिखा गया है, ''आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास।'' इसके साथ ही एक धमाके का वीडियो भी वॉट्सऐप पर भेजा गया है। शख्स ने लिखा है कि 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे।

धमकी के साथ लॉरेंस बिश्नोई को विश

धमकी देने वाले ने लिखा है कि हमारे साथियों की तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गये हैं। उसने लिखा है कि अपना आखिरी दिन जी लो, साथ ही उसने हैप्पी बर्थ डे लॉरेन्स भाई लिखा है।

फिर से धमकी मिलने पर क्या बोले पप्पू यादव

वहीं, धमकी के मामले पर पप्पू यादव का बयान सामने आया है। पप्पू यादव ने कहा कि देश के लिए, संविधान के लिए, सच्चाई के लिए, मुझे मरना पड़ेगा, तो एक लाख बार मारने को तैयार हैं। मुझे फ़ोन पर कहा गया कल रात तुम दो बार बचे हो।

End Of Feed