मुजफ्फरपुर में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, बैंक लूटने की फिराक में थे बदमाश, गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने की फिराक में आए बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पर पहले से ही अपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • बैंक लूटने आए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़
  • मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने की घेराबंदी
  • दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने आए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें इलाज के लिए भर्ती करा दिया। बदमाश हथियार से लैस होकर बैंक लूटने के इरादे से आए थे। पुलिस को बदमाशों के पास से हथियार बरामद हुए हैं।

बैंक के आसपास घूम रहे थे बदमाश

जानकारी के अनुसार बदमाश इंडियन बैंक को लूटने की फिराक में आए थे। जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में सूचना मिली की दो बदमाश बैंक लूटने की फिराक में हैं और बैंक के आसपास घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। खुद को घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग बंद नहीं की। जिसके बाद पुलिस ने जबावी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। इस दौरान दोनों बदमाश घायल हो गए।

End Of Feed