Nalanda-Rohtas Update: सरकार रहे या न रहे अमन चैन कायम रहेगा, दंगाइयों पर कठोर कार्रवाई करेंगे, बोले तेजस्वी यादव

Nalanda and Rohtas Violence update: रामनवमी पर नालंदा और रोहतास में हुई हिंसा की घटनाओं पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले बिहार को तमिलनाडु के लोगों से लड़ाने की कोशिश की गई और अब ये दंगे। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार रहे या ना रहे अमन चैन कायम रहेगा।

Nalanda and Rohtas Violence update, Tejashwi Yadav

Nalanda and Rohtas Violence update: तेजस्वी यादव ने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

Nalanda and Rohtas Violence update: रामनवमी के दौरान बिहार के रोहतास और नालंदा में दो समुदाय के बीच हुई हिंसा में ने राजनीतिक रंग ले लिया है। बीजेपी ने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा। इस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में दंगे भड़काने की यह पूरी तरह से सुनियोजित साजिश है। मैं सीएम और डीजीपी से मिला और उन्होंने अपने व्यू व्यक्त किए कि जो लोग इसमें शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। हम देख रहे हैं कि बिहार को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पहले बिहार को तमिलनाडु के लोगों से लड़ाने की कोशिश की गई और अब ये दंगे। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम फोलोअप ले रहे हैं।

सरकार रहे या ना रहे अमन चैन कायम रहेगा

तेजस्वी ने कहा कि करीब 118 जगहों पर शोभा यात्राएं निकाली गईं। शांतिपूर्ण रही। केवल दो जगहों पर घटनाएं हुईं। इसको लेकर सरकार गंभीर है। जो लोगों दंगा भड़काने में शामिल हैं। उन्हें पकड़ा जा रहा है, उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकार रहे या ना रहे अमन चैन कायम रहेगा।

बिहार को लगातार किया जा रहा है टारगेट

उन्होंने कहा कि बिहार को लगातार टारगेट किया जा रहा है। पहले तमिलनाडु के लोगों से लड़ाने का प्रयास किया गया। उसमें वो लोग असफलता पाए। अब वो दंगा फसाद कर रहे हैं। सब लोगों का त्योहार चल रहा था, पवित्र महीना चल रहा है उसमें अशांति फैलाना, ये कतई हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बिहार को बुरी नजर से देखेगा, से सीधा कर देंगे

उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार को बुरी नजर से देखेगा, उसको उल्टा से सीधा कर देंगे। कुछ लोग भूल जाते हैं, कुछ लोग गुजरात से आए हैं बातें बना रहे हैं। किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। जहां जाना है वहीं दंगा हो रहा है। कौन नहीं समझ रहा है।

बिहार महात्मा बुद्ध की धरती है

उन्होंने कहा कि लोगों को बताना चाहेंगे कि यही बिहार की धरती है। जो गांधी जी को महात्मा गांधी बनाने का काम किया। यह धरती महात्मा बुद्ध की धरती है। वीर कुंवर सिंह जी की धरती है। सूफी संत मकदूम जी की धरती रही है। कर्पूरी जी, लालू जी, नीतीश जी की धरती है। कभी कभी दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा। बिहार हमेशा से अमन चैन को पसंद करता आया है।

ऐसे नहीं तो वैसे पूरे देश पर कब्जा करना चाहती है बीजेपी

उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं। सरकार उसको कठोर दंड देगी। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों अमन चैन से मतलब है? ये लोग सिर्फ पूरे देश में कब्जा करना चाहते हैं। सिर्फ यही चाहते हैं हर जगह बीजेपी की सरकार बन जाए। ऐसे नहीं तो वैसे, उल्टा नहीं तो सीधा। कानूनी नहीं तो गैर कानूनी, संवैधानिक नहीं तो असंवैधानिक। पैसे से नहीं तो खरीदफरोख्त करके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited