पटना में यातायात की नई व्यवस्था, अब बेटियों के हाथ में होगी ट्रैफिक की जिम्मेदारी; महिला पुलिसकर्मी की तैनाती

पटना में अब नई व्यवस्था के तहत 26 जनवरी से महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालेंगी। यातायात व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों और होमगार्ड के जवानों को सौंपी गई है। पटना के 54 ट्रैफिक चेकपोस्ट पर महिला पुलिसकर्मी तैनात की जाएंगी।

फाइल फोटो।

बिहार की राजधानी पटना में यातायात की नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत पटना ट्रैफिक पुलिस ने नववर्ष के अवसर पर अपना नया लोगो भी जारी किया है। इस लोगो में सफेद और नीला रंग विजिबिलिटी और कंट्रास्ट के लिए इस्तेमाल किया गया है। यह लोगो सभी चेकपोस्ट और अन्य उपयुक्त स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा।

अब मोबाइल से चालान नहीं करेंगे पुलिसकर्मी

पटना ट्रैफिक पुलिस के एडीजी सुधांशु कुमार ने स्पष्ट किया है कि मैनुअल चालान प्रक्रिया नवंबर 2023 से ही बंद कर दी गई है। अब चालान केवल हैंडहेल्ड डिवाइस के माध्यम से ही किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारी मोबाइल से फोटो खींचकर चालान करते थे, लेकिन अब इसे पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि किसी चालान में फोटो पर अक्षांश, देशांतर, तारीख और समय की स्टांपिंग नहीं होती, तो संबंधित व्यक्ति एसपी के पास शिकायत दर्ज करा सकता है।

अलग-अलग जिलों में चालकों की पहचान और कार्रवाई

राज्यभर में 10,000 ऐसे चालकों की पहचान की गई है, जो बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं। इन चालकों का लाइसेंस अगले तीन महीने के लिए निलंबित किया जाएगा।

End Of Feed