New year Gift to Patna: जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण

Patna New Elevated Road: राजधानी पटना में एक और एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। इसके निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। निर्माण कार्य करने वाली कंपनियों का भी चयन कर लिया गया है। इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से शहर के बड़े हिस्से को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके साथ ही एलिवेटेड रोड के माध्यम से कई मार्गों पर जाना बेहद आसान हो जाएगा।

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर बात करते अधिकारी। फाइल फोटो

मुख्य बातें
  • 3738 करोड़ रुपए से दानापुर-बिहटा एलिवेटेड का होगा निर्माण
  • एलिवेटेड रोड का निर्माण 2025 तक होगा पूरा
  • कार्यकारी एजेंसी को अगले 10 साल तक करना होगा रोड का मेंटेनेंस

Patna News: पटना को नए साल में बड़ी सौगात मिलने वाली है। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण जनवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा। यह एलिवेटेड रोड 3738 करोड़ रुपए से बनाया जाना है। इसका निर्माण 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। यह इस शहर का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड होगा। इसके निर्माण के लिए टेंडर मूल्यांकन कर लिया गया है। कंपनी को यह काम ढाई वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। इसी कंपनी को अगले 10 साल तक एलिवेटेड रोड का मेंटेनेंस भी करना है। इसकी लंबाई 25.08 किलोमीटर होगी।

संबंधित खबरें

दानापुर-बिहटा-कोईलवर फोरलेन एलिवेटेड हाईवे प्रोजेक्ट से दिल्ली जाने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जाने में सिर्फ 2 घंटे का समय लगेगा। जबकि पटना से निर्माणाधीन बिहटा एयरपोर्ट पहुंचने में 20 मिनट ही लगेगा। बता दें दानापुर-खगौल रेलवे ओवरब्रिज से बिहटा तक एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के लिए चार जगह पर रैंप होगा।

संबंधित खबरें

इन जगहों से गाड़ियां चढ़ सकेंगी एलिवेटेड रोडशहर के सगुना मोड़ से आने वाले वाहन दानापुर स्टेशन के पास इस एलिवेटेड रोड पर चढ़ पाएंगे। ऐसे ही शिवाला मोड़ पर बिहटा एयरपोर्ट के पास और बिहटा-सरमेरा हाईवे से इस एलिवेटेड रोड पर चढ़ने की व्यवस्था रहेगी। बता दें इसका निर्माण प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कराया जा रहा है। राज्य सरकार ने परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण पर 456 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। परियोजना के लिए दानापुर में रेलवे की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इसके एवज में राज्य सरकार हार्डिंग पार्क की जमीन रेलवे को दे रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed