New year gift: पटनावासियों को न्यू ईयर गिफ्ट, दानापुर से अशोक राजपथ तक सभी घरों में पीएनजी कनेक्शन

Patna PNG Connection: नए साल में राजधानी की एक बड़ी आबादी को पीएनजी कनेक्शन की सौगात मिलने वाली है। विभिन्न इलाकों में गैस आपूर्ति के लिए पाइप बिछाया जा चुका है। अब लोग कनेक्शन लेकर गैस सिलेंडर लाने या घर पर मंगवाने की परेशानी से मुक्त हो जाएंगे। अगले चरण में शहर के अन्य क्षेत्रों में कनेक्शन दिया जाएगा।

पटना में घर में लगा पीएनजी कनेक्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • मार्च तक 20 हजार घरों में लग जाएगा कनेक्शन
  • 35 इलाकों में बिछा दिया गया है पाइप
  • सगुना मोड़ से बोरिंग रोड के बीच भी कनेक्शन देने के लिए चल रहा काम

Patna PNG Connection: मार्च तक दानापुर से अशोक राजपथ तक के 20 हजार घरों में पीएनजी कनेक्शन मिल जाएगा। पाटलिपुत्र गोलंबर, एसकेपुरी, शिवपुरी, राजा बाजार, रुकनपुरा, खाजपुरा, रूपसपुर, बोरिंग रोड, पुनाईचक, जगदेव पथ समेत 35 क्षेत्रों में पीएनजी पाइप बिछा दिया गया है। इन क्षेत्रों के लोग अब पीएनजी कनेक्शन लगवा सकते हैं। जबकि सगुना मोड़ से बोरिंग रोड के बीच के घरों को कनेक्शन देने के लिए काम जारी है।

संबंधित खबरें

संभावना जताई जा रही है कि जुलाई तक अनीसाबाद से ट्रांसपोर्ट नगर तक बाईपास पर पाइप बिछाया जाएगा। इसके बाद इन क्षेत्र के लोगों को पीएनजी कनेक्शन दिया जाएगा। बाइपास के दोनों ओर 15 हजार घर हैं। इसके लिए 250 किलोमीटर में पाइप बिछाया गया है। वहीं, दिसंबर 2023 तक 350 किलोमीटर पाइप बिछाने का लक्ष्य है।

संबंधित खबरें

इन इलाकों के घरों में पीएनजी से बन रहा खानाफिलहाल शहर के एक दर्जन इलाकों में पीएनजी से खाना पकाया जा रहा है। आईजीआईएमएस कॉलोनी, जगदेव पथ, एम्स कॉलोनी, बीआईटी कैंपस, राजवंशी नगर, पुनाईचक, राजा बाजार, रुकनपुरा, गोला रोड समेत 35 से अधिक कॉलोनियों और अपार्टमेंट के 12 हजार घरों में पीएनजी से खाना पक रहा है। बता दें, लोगों की सुविधा के लिए गेल ने इमरजेंसी नंबर भी जारी कर रखा है। आम उपभोक्ता 6287031999, 6287032999 और टॉल फ्री नंबर 15101, 1800123121111 पर कॉल कर सकते हैं। पाइपलाइन को नुकसान होने पर आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed