मुजफ्फरपुर में Flipkart के गोदाम में डकैती, 8 मिनट में लाखों लूटकर फरार, गोली लगने से एक की मौत
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में फ्लिपकार्ट के गोदाम में 9 लोगों ने 8 मिनट में डकैती की वारदात को अंजाम किया है। आरोपियों ने हथियार के बल पर 19 स्टाफ को बंधक बनाया और 4 लाख रुपये से अधिक की डकैती करके फरार हो गए।
Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में डकैती और स्टाफ को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक डिलीवरी बॉय की गोली लगने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, 9 डकैत बाइक पर सवार होकर आए और हथियार के बल पर गोदाम में काम कर रहे 19 स्टाफ को बंधक बनाया। अपराधियों ने कुछ ही मिनटों में 4 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।
आठ मिटन में चार लाख रुपये लूट फरार हुए आरोपी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना के शिव मंदिर के पास स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम का है। यहां 3 बाइक पर सवार होकर 9 डकैत पहुंचे। इन डकैतों ने गोदाम में मौजूद 19 स्टाफ को हथियार से दम पर डरा-धमकाकर बंधक बनाया। पुलिस ने बताया कि मात्र 8 मिनट में डकैतों ने 4 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में आरोपियों ने एक डिलीवरी बॉय को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत गांव के प्रभात कुमार मिश्रा 45 वर्ष के रूप हुई है।
घटनास्थल पर छूटी आरोपियों की एक बाइक
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देकर फरार होते समय डकैतों की एक बाइक खराब हो गई, जिसे वह वहीं छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार, एसडीपीए विनता सिंह और सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य इकठ्ठा किए गए। स्टाफ राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि 9 अपराधी विभिन्न-विभिन्न प्रकार के हथियार लेकर गोदाम में आए और दो-तीन के ग्रुप में बंट गए। स्टाफ को बंधक बनाकर मोबाइल छीन लिया और फिर 8 मिनट के दौरान आरोपियों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए। स्टाफ ने बताया कि आरोपियों ने अपने चेहरे ढके हुए थे।
4 लाख 93 हजार की डकैती
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि जिस समय आरोपी गोदाम में आए उस दौरान फ्लिपकार्ट के गोदाम में सारे स्टाफ पूरे दिन का कलेक्शन करके मिलान कर रहे थे। तभी आरोपियों ने हथियार के दम पर स्टाफ को डराकर 4 लाख 93 हजार रुपये की लूट की। इसी दौरान गोदाम में लगा अलार्म बज गया। आरोपियों डिलीवरी बॉय पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Rajasthan Weather Today: सर्दी के सितम के बीच फिर बारिश की आहट, जानें आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी में तेज हवाएं बढ़ा रही ठिठुरन, इटावा में 5 डिग्री तक लुढ़का पारा, 22 जनवरी को फिर आएगी बारिश
Weather Today: दिल्ली में बेईमान हुआ मौसम, कंपकंपा देने वाली सर्दी के बाद अब गर्मी का अहसास
Bihar Weather Today: बिहार में कड़ाके की ठंड, पछुआ हवाएं चलने से गिरा तापमान, जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited