Bihar में आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में नौ लोगों की मौत, सराकर ने किया मुआवजे का ऐलान
Bihar News: बिहार में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी है। पिछले 24 घंटे में बिहार के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया हैै।
आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bihar News: बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में बारिश के अलावा तूफान और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है। बिहार में मानसून ऐसा मेहरबान है कि लोगों की जान पर बन आई है। यहां पिछले 24 घंटे में विभिन्न जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई है। बिजली की चपेट में आए लोगों के लिए बिहार सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है।
सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
बिहार में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बिहार के कई इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है। आकाशीय बिजली की चपेट में आए 9 लोगों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया और मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। इसके बाद उन्होंने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। बता दें कि सीएम ने अधिकारियों को शनिवार को ही 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।
ये भी पढ़ें - Jammu-Kashmir: खराब मौसम के कारण स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा, बालटाल-पहलगाम में श्रद्धालुओं को रोका गया
सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान करते हुए स्थानीय लोगों से खराब मौसम में सतर्कता बरतें की अपील की है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर खराब मौसम होने और वज्रपात से बचाव के लिये जरूरी सुझाव दिए जाते हैं। लोगों को सलाह है कि वह विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करें। कोशिश करें की खराब मौसम में घरों में सुरक्षित रहें।
आकाशीय बिजली ने ली लोगों की जान
आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहानाबाद में 3, मधेपुरा में 2 लोगों की मौत हुई। वहीं पूर्वी चंपारण, रोहतास, सारण तथा सुपौल में 1-1 व्यक्ति को जान चल गई। इन सभी इलाकों में 24 घंटों में कुल 9 लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - Bihar Weather Today: खुशनुमा हुआ बिहार का मौसम, 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में भी बिहार में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात होने की भी संभावना है। इस बीच लोगों को पेड़ के नीचे खड़े होने के लिए और नहर व नदियों के पास के इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है। बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठित किया है। समिति ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बाढ़ से बचने के उपायों पर चर्चा की है।
इनपुट -IANS
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited