Bihar में आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में नौ लोगों की मौत, सराकर ने किया मुआवजे का ऐलान

Bihar News: बिहार में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी है। पिछले 24 घंटे में बिहार के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया हैै।

आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bihar News: बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में बारिश के अलावा तूफान और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है। बिहार में मानसून ऐसा मेहरबान है कि लोगों की जान पर बन आई है। यहां पिछले 24 घंटे में विभिन्न जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई है। बिजली की चपेट में आए लोगों के लिए बिहार सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है।

सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

बिहार में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बिहार के कई इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है। आकाशीय बिजली की चपेट में आए 9 लोगों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया और मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। इसके बाद उन्होंने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। बता दें कि सीएम ने अधिकारियों को शनिवार को ही 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान करते हुए स्थानीय लोगों से खराब मौसम में सतर्कता बरतें की अपील की है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर खराब मौसम होने और वज्रपात से बचाव के लिये जरूरी सुझाव दिए जाते हैं। लोगों को सलाह है कि वह विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करें। कोशिश करें की खराब मौसम में घरों में सुरक्षित रहें।

End Of Feed