PMCH में चार हजार से अधिक पदों पर जल्द ही होगी नियुक्ति, नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी

पीएमसीएच में जल्द ही चार हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कुल 36 प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई गई।

Photo : PTI

फाइल फोटो।

PMCH: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में 4,315 पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 36 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

4,315 नए पदों के सृजन की स्वीकृति

बैठक के बाद बताया गया कि PMCH को 5,462 बेड वाले मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल के रूप में पुनर्विकसित करने के बाद राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग, नई दिल्ली के मानकों के अनुरूप, संस्थान के कुल 29 अनुपयोगी पदों को प्रत्यर्पित करते हुए विभिन्न स्तर के 4,315 नए पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है।

अन्य प्रस्तावों पर लगी मुहर

बैठक में लघु खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन संबंधी सूचना देने वालों को पुरस्कृत करने का निर्णय हुआ। पुरस्कार देने की योजना को स्वीकृति दी गई। पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग के उत्तर में स्थित 1.6 एकड़ भूखंड को बिहार राज्य आवास बोर्ड, पटना द्वारा खेल विभाग को हस्तांतरित किए जाने के लिए 48 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
End Of Feed
अगली खबर