Mission 2024 : पटना में 12 जून को होगी विपक्ष की बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
Bihar Politics : कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 18 दलों के नेता एक ही मंच को साझा करते हुए दिखे थे। यहां से सभी दलों ने विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयत्न किया था। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए थे।
पटना में 12 जून को होगी विपक्ष की बैठक।
Bihar Politics : बिहार की सियासत की चर्चा इन दिनों देश भर में हो रही है। इसकी मुख्य वजह हैं यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो विपक्षी एकता की दिशा में उस वक्त से काम कर रहे हैं, जब से वे एनडीए से अलग हुए हैं। राजनीतिक हलचल के बीच बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में 12 जून को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने जा रही है। ये जानकारी दी है जनता दल (यूनाइटेड) जदयू के नेता मंजीत सिंह ने। बताया गया है कि बीजेपी विरोधी पार्टियां इस बैठक में भाग लेंगी और आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगी। चूंकि आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों की ये पहली बैठक है इसलिए इसे अहम भी माना जा रहा है।
लोकसभा चुनाव पर है नीतीश की नजर
एनडीए से अलग होकर कई बार नीतीश इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनका ध्यान आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने पर है। उनकी पार्टी के प्रवक्ताओं के दिए जा रहे बयानों से भी यही प्रतिध्वनित होता है। बता दें कि नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद नीतीश ने कहा था कि, जल्द ही बड़ी बैठक होगी। तभी से विपक्षी दलों की बैठक एक मंच पर होने की प्रतीक्षा की जा रही थी। हालांकि जदयू के नेता मंजीत सिंह ने साफ कर दिया है कि, 12 जून की ये बैठक पटना में होगी।
ये नेता हो सकते हैं सम्मिलित
पटना में होने वाली बैठक में कौन-कौन से नेता शामिल होंगे इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है 18 दल इसमें भाग ले सकते हैं। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा सीएम नवीन पटनायक, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, वाम दल के नेता डी राजा और सीताराम येचुरी, राकांपा प्रमुख शरद पवार एवं शिवसेना (ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत और भी कई नेता भाग ले सकते हैं। मंजीत सिंह के मुताबिक इस बैठक का नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे।
कर्नाटक में मंच साझा करते दिखे थे विपक्षी
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 18 दलों के नेता एक ही मंच को साझा करते हुए दिखे थे। यहां से सभी दलों ने विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयत्न किया था। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अतिरिक्त, जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उपस्थित थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited