'भारत के नए पिता की बात हो रही है लेकिन वो क्या किए हैं भारत के लिए', नीतीश ने साधा PM मोदी पर निशाना
Nitish Kumar on PM Modi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला किया है। पीएम मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि वो देश के लिए कौना सा काम किए हैं? नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि इन दिनों देश में टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग किया जा रहा है।
नीतीश कुमार ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
Nitish Kumar on PM Modi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( RSS ) पर तीखा हमला किया है। पीएम मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने इशारों ही इशारों में उन पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने देश के लिए लिए किया क्या? कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए भारत का राष्ट्र पिता बताया था, इसी बयान को लेकर नीतीश ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया।
RSS और मोदी पर हमला
नीतीश कुमार ने कहा, 'जिनको आजादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था, जिनके संगठन यानि आरएसएस को कोई योगदान नहीं रहा..आज जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी, हम लोग तो बचपन से, हमारे पिता आजादी की लड़ाई थी। जनम तो हमारी आजादी के बाद हुआ लेकिन एक-एक चीज को जाने, बाद में एक एक चीज को देख लिया। कभी जो बापू का योगदान है, उसे हम कभी भूल सकते हैं क्या। आप देख रहे था मीटिंग में...राष्ट्रपिता कौन बोली.. सुने थे ना अखबार में छपा भी था। अब राष्ट्र पिता छोड़ दीजिए, नए पिता कोई राष्ट्र के हो जाएं, अब सोच लीजिए। नए भारत के नए पिता, क्या किए हैं भारत के लिए.. कुछ काम किए हैं? कहां भारत आगे बढ़ा, कौन सा काम किया। सिवाय इसके कि नई टेक्नोलॉजी आ गई और उस नई टेक्नोलॉजी का पूरा का पूरा जबरदस्ती रूप से उपयोग कर रहे हैं..'
शराबबंदी पर दिया ये जवाब
नीतीश ने फिर से दोहराया कि उनकी पीएम बनने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों (विपक्ष) को साथ आना चाहिए जिससे देश के विकास के बारे में सोचा जाए। शराबबंदी पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा पता नहीं, वह हमसे पूछने आएंगे तो उनको बता देंगे। उन्होंने कहा कि शराब से हुई मौतों की जांच की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
गणतंत्र दिवस 2025 के परेड में कर्तव्य पथ पर आकर्षण का केंद्र रहेगी बिहार की झांकी
Chandigarh Grenade Attack Case: NIA ने तीन राज्यों में मारे छापे, खंगाले आतंकवादी हरप्रीत सिंह के ठिकाने; साजिश में पाकिस्तान का हाथ!
यूपी में बिछेगा एक्सप्रेसवे का जाल, गंगा-यमुना पर पुलों का होगा निर्माण, यहां बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज; 62 ITI फूंकेंगी जान
UP को 'महासौगात', एयरोस्पेस-इंडस्ट्रियल कॉरिडोर लगाएंगे चार चांद; इन सेक्टरों में युवाओं को मिलेगा रोजगार
Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर ‘स्वर्णिम भारत की दिखेगी झलक, गुजरात निकालेगा 'विरासत-विकास' की झांकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited