'भारत के नए पिता की बात हो रही है लेकिन वो क्या किए हैं भारत के लिए', नीतीश ने साधा PM मोदी पर निशाना

Nitish Kumar on PM Modi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला किया है। पीएम मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि वो देश के लिए कौना सा काम किए हैं? नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि इन दिनों देश में टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग किया जा रहा है।

नीतीश कुमार ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

Nitish Kumar on PM Modi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( RSS ) पर तीखा हमला किया है। पीएम मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने इशारों ही इशारों में उन पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने देश के लिए लिए किया क्या? कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए भारत का राष्ट्र पिता बताया था, इसी बयान को लेकर नीतीश ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया।

संबंधित खबरें

RSS और मोदी पर हमला

नीतीश कुमार ने कहा, 'जिनको आजादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था, जिनके संगठन यानि आरएसएस को कोई योगदान नहीं रहा..आज जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी, हम लोग तो बचपन से, हमारे पिता आजादी की लड़ाई थी। जनम तो हमारी आजादी के बाद हुआ लेकिन एक-एक चीज को जाने, बाद में एक एक चीज को देख लिया। कभी जो बापू का योगदान है, उसे हम कभी भूल सकते हैं क्या। आप देख रहे था मीटिंग में...राष्ट्रपिता कौन बोली.. सुने थे ना अखबार में छपा भी था। अब राष्ट्र पिता छोड़ दीजिए, नए पिता कोई राष्ट्र के हो जाएं, अब सोच लीजिए। नए भारत के नए पिता, क्या किए हैं भारत के लिए.. कुछ काम किए हैं? कहां भारत आगे बढ़ा, कौन सा काम किया। सिवाय इसके कि नई टेक्नोलॉजी आ गई और उस नई टेक्नोलॉजी का पूरा का पूरा जबरदस्ती रूप से उपयोग कर रहे हैं..'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed