महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है, प्रधानमंत्री संसद में बयान दें...नीतीश ने की मांग

नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर प्रधानमंत्री संसद में बयान दें। निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है, महिलाओं को क्रूरता से प्रताड़ित किया जा रहा है।

Nitish Kumar

Nitish Kumar

Nitish Kumar Demands PM Statement: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर हिंसा पर विपक्ष के सुर में सुर मिलाया। नीतीश ने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर सदन में बयान देना चाहिए। जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान की विपक्षी दलों की मांग तर्कसंगत है। मुख्यमंत्री ने पटना में पत्रकारों से कहा कि विपक्षी दलों की मांग तर्कसंगत है। जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर प्रधानमंत्री संसद में बयान दें। निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है, महिलाओं को क्रूरता से प्रताड़ित किया जा रहा है।

नीतीश बोले, मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्बर

उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्बर और सदमा पहुंचाने वाले हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है। ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं। प्रधानमंत्री मणिपुर की स्थिति पर संसद में बयान दें। मणिपुर में एक समुदाय की भीड़ द्वारा दूसरे समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाए जाने की चार मई की घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूर्वोत्तर भारत के राज्य में स्थिति बहुत तनावपूर्ण है।

अब तक 6 गिरफ्तार

मणिपुर पुलिस ने घटना के सिलसिले में अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर मेइती समुदाय द्वारा पहाड़ी जिलों में तीन मई को आयोजित ट्राइबल सॉलिडारिटी मार्च (आदिवासी एकजुटता मार्च) वाले दिन मणिपुर में जातीय हिंसा भड़क गई और अभी तक इसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।
मणिपुर में मेइती समुदाय की आबादी करीब 53 प्रतिशत है और वे मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। वहीं, नगा और कुकी समुदाय के आदिवासियों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे पहाड़ी जिलों में रहते हैं। (भाषा इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited