Bihar Politics : 'देश में घूम-घूमकर पिकनिक मना रहे नीतीश कुमार,' भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कसा तंज

Bihar Politics : बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव और 2020 में विधानसभा के समय भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया था। इसके बाद उन्‍होंने पिछले वर्ष 2023 में गठबंधन को तोड़ दिया था।

नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी।

Bihar Politics : बिहार के मुख्‍यमंत्री इन दिनों विपक्ष को एकजुट करने के लिए तमाम नेताओं से देश भर में मिल रहे हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी बिहार के अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी ने उन पर तंज कसा है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार पूरे देश में घूमकर पिकनिक मना रहे हैं। सम्राट ने नीतीश पर बिहार सरकार के पैसे का दुरुपयोग करने के भी आरोप लगाए हैं। बता दें कि नीतीश कुमार कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिल चुके हैं। नीतीश कुमार बार-बार अपने संबोधन मे विपक्षी एकता की बात करते हुए दिखते हैं, जिसे लेकर भाजपा के बिहार अध्‍यक्ष ने उन पर तंज कसा है।

'पिकनिक मना रहे नीतीश'

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी बिहार के अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि, 'नीतीश कुमार पिकनिक मना रहे हैं, देश में घूम-घूमकर। बिहार सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं। इनकी बिहार में कोई ज़मीन नहीं है। ये सोचते हैं कि घूमकर एक माहौल बना देंगे कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं, इनको कोई नहीं मानने वाला।' सम्राट ने आगे कहा है कि, 'सब पार्टी सोचती हैं कि हम अपने स्टेट में अपने नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। नीतीश कुमार जी को कोई नहीं मानने वाला है। मान के भी देख ले, बिहार में इनका शुरुआत नहीं होना है, ये ज़ीरो पर आउट होंगे।'

End Of Feed