नकल पर नकेल कसने को नीतीश सरकार की पुख्ता तैयारी, पटना में तैयार हुआ सबसे बड़ा हाई-टेक एग्जाम सेंटर

Bihar News : इस भवन में 25,000 से ज्यादा अभ्यर्थी एक साथ बैठकर परीक्षा दे सकते हैं। यह भवन अपने तरह का अकेला है। इस भवन का नामकरण महात्मा गांधी के नाम पर 'बापू परीक्षा परिसर' किया गया है। बिहार परीक्षा बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'इस परिसर में 44 बड़े-बड़े हॉल हैं। इनकी बैठने की क्षमता 20,680 है।

पटना में हाई टेक एग्जाम सेंटर का उद्घाटन।

Bihar News : बिहार की प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल एवं फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ी पहल की है। पटना में देश का सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर बनकर तैयार हो गया है। इस भवन का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों हुआ। छह एकड़ और 260 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए इस भवन में हाई टेक सुविधाएं लगाई गई हैं। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी गलत साधनों का इस्तेमाल न कर पाएं इसके लिए भवन परिसर में सीसीटीवी कैमरे और जैमर्स लगाए गए हैं।

संबंधित खबरें

25,000 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे

संबंधित खबरें

इस भवन में 25,000 से ज्यादा अभ्यर्थी एक साथ बैठकर परीक्षा दे सकते हैं। यह भवन अपने तरह का अकेला है। इस भवन का नामकरण महात्मा गांधी के नाम पर 'बापू परीक्षा परिसर' किया गया है। बिहार परीक्षा बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'इस परिसर में 44 बड़े-बड़े हॉल हैं। इनकी बैठने की क्षमता 20,680 है। इसके अलावा यहां के 20 हॉलों में ऑनलाइन परीक्षा कराई जा सकती है जिनमें 4,400 छात्र बैठ सकते हैं। ये हॉल अगले चरण में जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे। कुल मिलाकर परिसर में 25,080 छात्र परीक्षा दे सकेंगे।'

संबंधित खबरें
End Of Feed