नीतीश ने एक मांझी को किया OUT, दूसरे मांझी को IN,जीतन राम के जवाब में भगीरथ को उतारा मैदान में

सत्तारूढ़ महागबंधन से जीतन राम मांझी के आउट होने बाद नीतीश कुमार ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी और दमाद मिथुन मांझी को जदूय में शामिल कर जीतन राम की काट ढ़ूढ़ निकाला।

जीतन राम मांझी

बिहार की राजनीति पल-पल बदल रही है। सत्तारूढ़ महागबंधन से जीतन राम मांझी के बाहर चले जाने के बाद नीतीश कुमार ने दूसरे मांझी को जदयू में शामिल कर लिया है। नीतीश ने जीतन राम मांझी को अपनी पार्टी जदयू में विलय करने को कहा था लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद उन्हें गठबंधन से बाहर जाने के लिए मजबूर कर दिया। बाहर निकलते ही जीतन राम नीतीश कुमार पर हमलवार हो गए। इसके बाद नीतीश की पार्टी माउंटेन मेन के नाम से फेमस दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ और दमाद मिथुन को जदयू में शामिल कर लिया।

संबंधित खबरें

दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ और दामाद मिथुन जदूय में शामिल

संबंधित खबरें

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) ने शुक्रवार को दावा किया कि पहाड़ काटकर रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी के दो करीबी परिजनों के पार्टी में शामिल होने से उसे मजबूती मिलेगी। मांझी के बेटे भगीरथ और दामाद मिथुन यहां जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, राज्यसभा सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह और मंत्रियों विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी और संजय कुमार झा जैसे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

संबंधित खबरें
End Of Feed