नीतीश के नाम पर लग गई मुहर! 'INDIA' के नेता PM फेस मानने पर रजामंद- बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा

हालांकि, कुमार ने बताया, “मुझे पता है कि बीजेपी के एक राज्यसभा सांसद ने एक बार कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं, जिनमें विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनने की सभी क्षमताएं हैं। हालांकि, नीतीश कुमार पहले ही कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका लक्ष्य कोई पद पाना नहीं है।”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। (फाइल)

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग गई है। वही विपक्षी गठजोड़ 'इंडिया' के नेता होंगे। उन्हें प्रधानमंत्री पद के चेहरे के रूप में इंडिया के नेता पेश करने पर सहमत हो गए हैं। यह बड़ा दावा बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्‍वर हजारी की ओर से किया गया है।

शनिवार (23 सितंबर, 2023) को सीएम आवास पर सुशासन बाबू कुमार की अध्यक्षता वाली मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया के नेता कुमार को पीएम फेस के नाते में पेश करने पर रजामंद हुए हैं और इस बाबत ऐलान जल्द ही भविष्य में किया जाएगा।

End Of Feed