Patna Government Hospital: अब रात में भी सदर अस्पताल में होगी डिलेवरी, यहां से शुरुआत
Patna News: फरवरी महीने की शुरुआत के साथ पटना के लोगों को एक बड़ी सुविधा मिल रही है। लोगों को रात में अपने किसी परिजन या परिचित का प्रसव कराने के लिए अस्पतालों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा, न ही निजी अस्पताल में मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी।अब सरकारी अस्पताल में रात भी प्रसव होगा। इसके लिए अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर को सुचारू कर दिया गया है। इसके साथ ही महिला डॉक्टरों की भी नियुक्ति कर दी गई है। हालांकि इसमें कुछ चुनौतियां भी हैं, जिनके समाधान का दावा किया जा रहा है।
पटना सिटी सदर अस्पताल में रात में भी होगी डिलेवरी
- मिशन 60 और मिशन गुणवत्ता से अस्पताल की व्यवस्था में हुआ है सुधार
- मरीजों को 24 घंटे इलाज उपलब्ध कराने की चल रही कवायद
- सेवा शुरू करने के लिए दो महिला डॉक्टरों की हुई नियुक्ति
इसके अतिरिक्त ऑपरेशन थिएटर को भी तैयार किया गया है। अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि दिन में स्त्री एवं प्रसूति विभाग में ऑपरेशन हो रहा था, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण रात में यह मुमकिन नहीं था। अब स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में दो महिला डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी है। फिलहाल एक डॉक्टर छुट्टी पर हैं। उन्होंने योगदान दे दिया है। अब साल भर रात में यहां महिलाओं की डिलेवरी एवं ऑपरेशन होंगे।
प्रसूता को खून की जरूरत पड़ने पर होगी परेशानीअस्पताल में ब्लड बैंक नहीं है। रात में किसी प्रसूता को खून की जरूरत पड़ी तो परेशानी खड़ी हो जाएगी। अस्पताल के आसपास के सभी ब्लड बैंक रात में बंद रहते हैं। अस्पताल अधीक्षक का भी कहना है कि इस स्थिति में मरीज को रेफर करना पड़ेगा। बताया कि अस्पताल के ब्लड बैंक की मरम्मत कराई जा रही है। बीएमएसआईसीएल द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है। एजेंसी को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। दूसरी परेशानी दवाओं की है। रात में दवा दुकानें भी बंद रहती हैं। अस्पताल परिसर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि की दुकान भी रात में बंद ही रहती है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने इस दुकान को रात में संचालित किए जाने की मांग की है। अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है रात में यह दुकान संचालित होने लगेगी। इसके अतिरिक्त विभाग से एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'थोड़ी देर में आ रहा हूं' कहकर घर नहीं लौटा रियल एस्टेट एजेंट, अमेरिका से बच्चों ने ऐसे लगाया हत्या का पता
Patna: नामचीन अस्पताल में डेड बॉडी से छेड़छाड़, परिवार ने लगाया आंख निकालने का आरोप
कोई समस्या है तो सीधे CM से करें शिकायत; ये रहा मुख्यमंत्री आतिशी का फोन नंबर
Live Aaj Mausam Ka AQI 16 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): GRAP-III के बावजूद दिल्ली की हवा गंभीर स्तर पर पहुंची, जानें अन्य शहरों का AQI
वाराणसी में गुटखा कारोबारी ने की आत्महत्या, बंद कमरे में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited