Patna Government Hospital: अब रात में भी सदर अस्पताल में होगी डिलेवरी, यहां से शुरुआत

Patna News: फरवरी महीने की शुरुआत के साथ पटना के लोगों को एक बड़ी सुविधा मिल रही है। लोगों को रात में अपने किसी परिजन या परिचित का प्रसव कराने के लिए अस्पतालों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा, न ही निजी अस्पताल में मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी।अब सरकारी अस्पताल में रात भी प्रसव होगा। इसके लिए अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर को सुचारू कर दिया गया है। इसके साथ ही महिला डॉक्टरों की भी नियुक्ति कर दी गई है। हालांकि इसमें कुछ चुनौतियां भी हैं, जिनके समाधान का दावा किया जा रहा है।

पटना सिटी सदर अस्पताल में रात में भी होगी डिलेवरी

मुख्य बातें
  • मिशन 60 और मिशन गुणवत्ता से अस्पताल की व्यवस्था में हुआ है सुधार
  • मरीजों को 24 घंटे इलाज उपलब्ध कराने की चल रही कवायद
  • सेवा शुरू करने के लिए दो महिला डॉक्टरों की हुई नियुक्ति


Patna City Sadar Hospital: पटना सिटी स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में बुधवार की रात से बड़ी सेवा शुरू मिलेगी। यहां रात में प्रसव होगा। महिलाओं का ऑपरेशन किया जाएगा। मिशन-60 और मिशन गुणवत्ता से इस अस्पताल का विकास किया गया है। इसके बाद अस्पताल में रात में गर्भवतियों के ऑपरेशन की सेवा शुरू की गई है। दरअसल, अस्पताल प्रबंधन अब क्षेत्रवासियों को 24 घंटों सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरआर चौधरी का कहना है कि स्त्री एवं प्रसूती विभाग में रात में ऑपरेशन होगा। इसको सुचारू रखने के लिए डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का रोस्टर बना दिया गया है।

संबंधित खबरें

इसके अतिरिक्त ऑपरेशन थिएटर को भी तैयार किया गया है। अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि दिन में स्त्री एवं प्रसूति विभाग में ऑपरेशन हो रहा था, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण रात में यह मुमकिन नहीं था। अब स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में दो महिला डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी है। फिलहाल एक डॉक्टर छुट्टी पर हैं। उन्होंने योगदान दे दिया है। अब साल भर रात में यहां महिलाओं की डिलेवरी एवं ऑपरेशन होंगे।

संबंधित खबरें

प्रसूता को खून की जरूरत पड़ने पर होगी परेशानीअस्पताल में ब्लड बैंक नहीं है। रात में किसी प्रसूता को खून की जरूरत पड़ी तो परेशानी खड़ी हो जाएगी। अस्पताल के आसपास के सभी ब्लड बैंक रात में बंद रहते हैं। अस्पताल अधीक्षक का भी कहना है कि इस स्थिति में मरीज को रेफर करना पड़ेगा। बताया कि अस्पताल के ब्लड बैंक की मरम्मत कराई जा रही है। बीएमएसआईसीएल द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है। एजेंसी को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। दूसरी परेशानी दवाओं की है। रात में दवा दुकानें भी बंद रहती हैं। अस्पताल परिसर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि की दुकान भी रात में बंद ही रहती है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने इस दुकान को रात में संचालित किए जाने की मांग की है। अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है रात में यह दुकान संचालित होने लगेगी। इसके अतिरिक्त विभाग से एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed