पटना रेलवे स्टेशन पर तीन मिनट के लिए चल गई पॉर्न क्लिप, शर्म से पानी-पानी हो गए यात्री
बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे तीन मिनट के लिए यहां लगे टीवी स्क्रीन पर विज्ञापनों की जगह एडल्ट फिल्म चलाए जाने से सैकड़ों लोग शर्म से पानी-पानी हो गए।
टीवी स्क्रीन पर विज्ञापनों की जगह एडल्ट फिल्म (File Photo)
Adult Clip at Patna Railway Station: रविवार को को पटना रेलवे स्टेशन पर यात्री उस वक्त शर्म से पानी-पानी हो गए जब टीवी स्क्रीन पर अचानक पॉर्न क्लिप चलने लगी। अश्लील क्लिप चलने का मामला सामने रविवार सुबह 9.30 बजे का है और इस घटना ने यहां मौजूद सभी लोगों को शर्मसार कर दिया। जीआरपी ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। संबंधित कंपनी पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है।
टीवी स्क्रीन पर विज्ञापनों की जगह एडल्ट फिल्म चल गईबिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे तीन मिनट के लिए यहां लगे टीवी स्क्रीन पर विज्ञापनों की जगह एडल्ट फिल्म चलाए जाने से सैकड़ों लोग शर्म से पानी-पानी हो गए। यात्रियों ने बिना समय गंवाए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के पास शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी द्वारा कार्रवाई करने में देरी के बाद आरपीएफ ने स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने के लिए जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन से संपर्क किया और एजेंसी संचालकों महिलाओं और बच्चों सहित यात्रियों के सामने अश्लील क्लिप का प्रसारण बंद करने को कहा।
कंपनी के खिलाफ एफआईआर
बाद में रेलवे अधिकारी भी हरकत में आए और दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एजेंसी को रेलवे ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है और उस पर जुर्माना भी लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर टेलीविजन स्क्रीन पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए एजेंसी को दिया गया अनुबंध भी समाप्त कर दिया है। रेल विभाग इस मामले की अलग से जांच करवा रहा है। कुछ अधिकारियों ने इस मुद्दे को भी सवाल उठाया कि वीडियो विशेष रूप से प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर चलाया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited