Bihar में का बा...बागेश्वर बाबाः बोले- हिंदू राष्ट्र की ज्वाला यहीं से भभक रही, एक दिन पूरा भारत राममय होगा
Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Krishna Shastri in Bihar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अपने बिहार दौरे के दौरान पूर्व डीजीपी (बिहार) गुप्तेश्वर पाण्डे से भी हुई।
इस बीच, बाबा ने ट्वीट कर कहा था- बिहार पटना में का बा, बागेश्वर सरकार बाबा बा। पटना में हमारी सरकार ने तो गर्दा उड़ाकर रखा है...। जितनी भीड़ सीएम या नेताओं के पैसे दे-देकर बस बुक करने में नहीं आती उसकी दोगुनी तो,यहां बाबा को देखने के लिए पागल हुई है....सनातन की ऐसी अलख बिरले ही मिलती है।
इस बीच, बाबा एक वीडियो संदेश में कहते नजर आए थे- बिहार के लोगों को लोग बिछड़े और पिछड़े कहते थे, पर उनके मुंह पर यह तमाचा है कि वे न तो बिछड़े हैं और न ही पिछड़े हैं। वे भक्ति से भरे हुए लोग हैं। बिहारी लोग सनातन हिंदू एकता का प्रतीक हैं। हमें तो ऐसा लग रहा है कि भारत में हिंदू राष्ट्र की ज्वाला यहीं से भभक रही है। एक दिन ऐसा आएगा, जब भारत राममय हो जाएगा।
वैसे, रोचक बात है कि बागेश्वर धाम के बाबा का बिहार दौरा सियासत के लिहाज से भी खासा मायने रखता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नौ मई, 2023 को कहा था कि बाबा डरपोक और देशद्रोही हैं। वे लोग हिंदू-मुस्लिम समाज को लड़ाने का काम करने वालों का विरोध करेंगे और इसी के तहत उन्हें पटना में घुसने तक नहीं देंगे।
हालांकि, शास्त्री के बिहार पहुंचने के बाद जब सूबे में उनकी एक झलक पाने के लिए असंख्यक भीड़ पहुंच गई, तब 13 मई को तेज का कोई बयान न आया। दूसरी तरफ बिहार के कैबिनेट मंत्री की ओर से कहा गया कि बाबा को लेकर कोई विरोध नहीं है और उनका विरोध बेकार है।
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि बाबा की हनुमान कथा का आयोजन करने वाली समिति की ओर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को कार्यक्रम का न्यौता दिया गया था। हनुमंत कथा के संयोजक अरविंद ठाकुर ने पत्रकारों को बताया था कि निमंत्रण दिया गया है, जबकि तेजस्वी ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा था- हमारा लक्ष्य जनता की जहां भला हो हम वहां समय देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
दिल्ली में डार्क वेब ड्रग्स गैंग का खुलासा, दो करोड़ से अधिक का गांजा जब्त
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, सामने आया ये Video
MP में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद, लाठी से पीटकर व्यक्ति की हत्या
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Kal Ka Mausam 20 Jan 2025: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited