Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को लेकर मत लीजिए टेंशन, घर बैठे चुटकियों में होगा काम; ये रहा प्रोसेस

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके दो माध्यम उपलब्ध हैं, जिससे आप इसमें भाग ले सकते हैं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ही जमीन सर्वेक्षण में भाग लेकर अपनी जमीन का सर्वे करवा सकते हैं। ये सभी के लिए अनिवार्य है। जानिए, इसके क्या प्रोसेस है।

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • ऑनलाइन जमीन सर्वेक्षण की व्यवस्था।
  • आप घर बैठे ही कर सकते हैं आवेदन।
  • बिहार में जमीन का सर्वेक्षण अनिवार्य।
Bihar Land Survey: बिहार में इन दिनों भूमि सर्वेक्षण का काम चल रहा है। सरकार ने जमीन विवाद को निपटाने के लिए इस पहल की शुरुआत की है। जमीन की सही स्थिति का पता लगाने के लिए यह सर्वे काफी अहम है। इससे साफ हो सकेगा कि किसी भी जमीन पर किसका मालिकाना हक है, ताकि लोग जमीन विवाद में न पड़े। ऐसे में कई लोगों के मन में अलग-अलग सवाल पैदा हो रहे हैं। खासकर जो लोग बिहार से बाहर रह रहे हैं, वे इसे लेकर काफी सोच विचार में पड़े हुए हैं। अगर आप भी भूमि सर्वे को लेकर बिहार जाने की तैयारी में हैं, तो आपके लिए काम की खबर है।

घर बैठे करें आवेदन

आपको जानना जरूरी है कि आप घर बैठे ही भूमि सर्वे से जुड़े काम करवा सकते हैं। वह भी खुद से ही इसे कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि इसका क्या प्रोसेस है। इस सर्वे में आप घर बैठे भाग ले सकते हैं। यानी कि सरकार ने ऑनलाइन माध्यम की व्यवस्था की है, जिससे आप घर बैठे खुद से ही जमीन सर्वे का काम करवा सकते हैं। भूमि सर्वे के लिए फॉर्म भरने से पहले आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपने पास रखने हैं, जिसकी जरूरत पड़ेगी। इनमें खतियान, कबाला, बंदोबस्ती रसीद जैसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

क्या है ऑनलाइन प्रोसेस?

सबसे पहले आपको बिहार सरकार के भू राजस्व विभाग के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा, जो dlrs.bihar.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर आपको भूमि सर्वेक्षण फॉर्म डाउनलोड करना है। फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको अपने और जमीन के बारे में जानकारी देनी होगी। जैसे रैयत का नाम, उनका अंश, पिता का नाम, खाता, खेसरा, रकबा, जमीन का प्रकार, और जमीन कैसे मिली थी। इस प्रकार की जानकारी आपको भरना होगा। इसके साथ ही आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो, जमीन की रसीद, स्वघोषणा पत्र, आधार कार्ड, जमीन का रकबा, खेसरा के बारे में जानकारी समेत खतियान की कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
End Of Feed