हैदराबाद में तैनात थे बिहार के IB ऑफिसर मनीष कुमार, पहलगाम में आतंकियों ने परिवार के सामने मारी गोली
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में एक आईबी अधिकारी की उसकी पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आईबी अधिकारी मनीष हैदराबाद में तैनात थे, वे बिहार के रहने वाले थे और कश्मीर में परिवार के साथ घूमने के लिए आए थे।

मृतक मनीष रंजन (फाइल फोटो)
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में हैदराबाद के एक इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी की हत्या कर दी। आतंकियों ने आईबी अधिकारी मनीष रंजन को उनकी पत्नी और बच्चों के सामने गोली मार दी। मनीष बिहार के रहने वाले थे और हैदराबाद में तैनात थे। वे अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने आए थे। मंगलवार को वे अपने परिवार और अन्य टूरिस्टों के साथ मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस पहलगाम की बैसरन घाटी में थे। इसी दौरान आंतकियों ने उनपर हमला कर दिया। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
नाम पूछकर मारी गोली
मनीष रंजन इंटेलिजेंस ब्यूरो के हैदाराबाद कार्यालय के मंत्री अनुभाग में तैनात थे। उनके पिता का नाम मंगलेश मिश्रा है। मनीष झारखंड की राजधानी रांची में भी काम कर चुके है। कश्मीर में वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) पर घूमने के लिए आए थे। आतंकियों ने पहले मनीष से उनका नाम पूछा। जिसके बाद पत्नी के सामने ही उन्हें गोलियों से भून दिया।
तेलंगाना सीएम ने की हमले की निंदा
तेलगांना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इसे जघन्य कृत्य बताया। सीएम ने कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण हमले भारतीय लोगों के आत्मविश्वास को नहीं हिला सकते। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से जिम्मेदार आतंकी समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने जान गंवाने वालों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 18 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कश्मीर से कन्याकुमारी तक मौसम का बदलता मिजाज, IMD ने जारी किया वेदर अपडेट

सासाराम में ई-रिक्शा पर हुआ महिला का प्रसव, नवजात की मौत; पीड़िता ने लगाए ये आरोप

Patna: नई नवेली जोड़ी पर जीतन मांझी का निशाना; प्रशांत किशोर और RCP सिंह को कहा 'कीटाणु-विषाणु', NDA को बताया एंटीवायरस

Crime: ससुर-दमाद पी रहे थे शराब, अचानक हुआ कुछ ऐसा; फिर खून से भर गया कमरा

Delhi: राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में लगी आग, होटल में भी मची अफरा-तफरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited