जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.. शख्स के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, नहीं आई कोई खरोंच, देखें वीडियो

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन पकड़ने की कोशिश में दौड़ता हुआ आ रहा था। तभी बैलेंस बिगड़ने के कारण वह प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गया और ट्रेन ऊपर गुजरती चली गई। हालांकि इस हादसे में यात्री को कुछ नहीं हुआ। बाद में लोगों ने उसे पटरी से उठाया और प्लेटफॉर्म पर ऊपर खींचा।

train (4)

पटरी पर गिरा व्यक्ति

Samastipur News: कहते हैं कि जिसकी रक्षा ईश्वर करता है, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता.. ऐसा ही कुछ बिहार के समस्तीपुर में देखने को मिला। जहां एक शख्स ट्रेन पकड़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म से गिर पड़ा पड़ा और ऊपर से ट्रेन गुजर गई। लेकिन यात्री को एक खरोंच भी नहीं आई। इस घटना ने सबको हैरान कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

बैलेंस बिगड़ने से प्लटेफॉर्म से नीचे गिरा यात्री

दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समस्तीपुर स्टेशन पर अपने तय समय पर पहुंची थी। यहां ट्रेन का इंजन बदला गया, जिसके बाद जब ट्रेन अपने गंतव्य की ओर बढ़ने लगी। तभी एक यात्री ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में दौड़ता हुआ आया। लेकिन बैलेंस बिगड़ने के कारण वह ट्रेन के नीचे गिर पड़ा। इस दौरान ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली और यात्री प्लेटफॉर्म के नीचे ही गिरा रहा।

ये भी पढ़ें - महा कुम्भ स्नान के दौरान प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर रहेंगी ये पाबंदियां, अभी जान लें वरना होंगे परेशान

लोगों ने शख्स को पटरी से उठाया

यात्री को प्लेटफॉर्म के नीचे गिरा देख वहां मौजूद लोग शोर मचाने लगे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और यात्री के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई। हालांकि गनीमत रही कि यात्री को इस हादसे में कुछ नहीं हुआ। ट्रेन के जाने के बाद में वाणिज्य विभाग के लोग और रेल यात्रियों ने मिलकर उसे प्लेटफॉर्म के ऊपर खींचा। बाद में ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। ऐसा चमत्कार देख कई लोगों के मुंह से यही आवाज निकली कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited