जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.. शख्स के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, नहीं आई कोई खरोंच, देखें वीडियो

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन पकड़ने की कोशिश में दौड़ता हुआ आ रहा था। तभी बैलेंस बिगड़ने के कारण वह प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गया और ट्रेन ऊपर गुजरती चली गई। हालांकि इस हादसे में यात्री को कुछ नहीं हुआ। बाद में लोगों ने उसे पटरी से उठाया और प्लेटफॉर्म पर ऊपर खींचा।

पटरी पर गिरा व्यक्ति

Samastipur News: कहते हैं कि जिसकी रक्षा ईश्वर करता है, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता.. ऐसा ही कुछ बिहार के समस्तीपुर में देखने को मिला। जहां एक शख्स ट्रेन पकड़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म से गिर पड़ा पड़ा और ऊपर से ट्रेन गुजर गई। लेकिन यात्री को एक खरोंच भी नहीं आई। इस घटना ने सबको हैरान कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

बैलेंस बिगड़ने से प्लटेफॉर्म से नीचे गिरा यात्री

दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समस्तीपुर स्टेशन पर अपने तय समय पर पहुंची थी। यहां ट्रेन का इंजन बदला गया, जिसके बाद जब ट्रेन अपने गंतव्य की ओर बढ़ने लगी। तभी एक यात्री ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में दौड़ता हुआ आया। लेकिन बैलेंस बिगड़ने के कारण वह ट्रेन के नीचे गिर पड़ा। इस दौरान ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली और यात्री प्लेटफॉर्म के नीचे ही गिरा रहा।

End Of Feed