बिहार के लखीसराय में बड़ी वारदात, चलती ट्रेन में यात्री की गोली मारकर हत्या

बिहार के लखीसराय जिले में हावड़ा-गया एक्सप्रेस में सवार 49 वर्षीय एक व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान लखीसराय के महसोना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (49) के रूप में हुई है-

सांकेतिक फोटो

Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हावड़ा-गया एक्सप्रेस में सवार 49 वर्षीय एक व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। मृतक की पहचान लखीसराय के महसोना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (49) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब ट्रेन चल रही थी। बदमाशों ने धर्मेंद्र पर अचानक हमला कर दिया और उन्हें गोली मार दी।

ट्रेन रुकने से पहले मारी गोली

जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने कहा, "मंगलवार शाम को किऊल जंक्शन पर उक्त ट्रेन रुकने वाली थी, तभी कुछ बदमाशों ने एक यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ट्रेन से कूद गए।" उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

End Of Feed