Patna City Sadar Hospital: पटना सिटी सदर अस्पताल में मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज, बनेंगे पांच स्पेशल वार्ड

Patna Government Hospital: राजधानी के अस्पतालों को लगातार विकसित किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं से अलग-अलग वार्डों में सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं। अब पटना सिटी स्थित सदर अस्पताल में सुविधाएं बढ़ने वाली हैं। इसके लिए कई विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। बहुत जल्द अस्पताल में सुविधाएं बढ़ जाएंगी, जिसके बाद राष्ट्रीय मूल्यांकन के लिए अस्पताल प्रबंधन आवेदन करेगा।

पटना सिटी सदर अस्पताल में होगा और बेहतर इलाज

मुख्य बातें
  • राष्ट्रीय स्तर पर कॉरपोरेट अस्पताल के रूप में जाना जाएगा यह अस्पताल
  • राज्य स्वास्थ्य समिति एवं अन्य विभाग दे रहे व्यवस्थाएं बढ़ाने पर जोर
  • अस्पताल की व्यवस्था 90 प्रतिशत सुधरने पर राष्ट्रीय मूल्यांकन के लिए होगा आवेदन


Patna News: पटना सिटी स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल बहुत जल्द राष्ट्रीय स्तर पर एक कॉरपोरेट अस्पताल के रूप में जाना जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है। मिशन गुणवत्ता के तहत अस्पताल को विकसित किया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य समिति एवं अन्य विभागों की टीम लगातार अस्पताल पहुंचकर यहां की व्यवस्था बढ़ाए जाने पर जोर दे रही है।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सदर अस्पताल की इमरजेंसी, ओपीडी, मातृत्व एवं शिशु रोग विभाग, प्रसव कक्ष, पैथोलॉजी की सुविधा मरीजों को और बेहतर उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों की निगरानी में सुधार कार्य हो रहा है। अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के 90 प्रतिशत काम पूरा होते ही राष्ट्रीय स्तर पर अस्पताल की गुणवत्ता के मूल्यांकन के लिए आवेदन किया जाएगा।

इसी महीने चालू हो जाएगा ब्लड बैंक

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यहां पैथोलॉजी की जांच बढ़ाई जानी है। इस महीने ब्लड बैंक भी चालू हो जाएगा। अस्पताल एवं परिसर में डॉक्टरों एवं कर्मियों की उपस्थिति एवं गुणवत्तापूर्ण जांच बढ़ाए जाने को सुनश्चित किया जा रहा है। अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग स्कूल की छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण के दौरान मरीजों को चिकित्सकीय सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा।

End Of Feed