Patna News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को हटाने की उठी मांग, 15 MLC पहुंचे राजभवन, देखें वीडियो

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पद से हटाने की मांग को लेकर 15 एमएलसी आज राजभवन पहुंचे। इन लोगों ने राज्यपाल से उनकी शिकायत भी की।

राजभवन पहुंचे 15 MLC

Patna News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पद से हटाने की मांग पटना में उठी है। इस मांग को लेकर 15 एमएलसी आज राजभवन पहुंचे। जिनमें जेडीयू, राजद, बीजेपी, सीपीआई, बीजेपी और कांग्रेस के एमएलसी शामिल थे। इन लोगों ने राज्यपाल से मुलाकात की और उनसे केके पाठक की शिकायत की। इन लोगों ने राज्यपाल से केके पाठक को पद से हटाने की मांग की। नेताओं ने आरोप लगाया है कि केके पाठक मनमाने तरीके से काम करके शिक्षा जगत को नुकसान पहुंचा रहे है।
संबंधित खबरें

केके पाठ की शिक्षकों पर कार्रवाई

संबंधित खबरें
बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की सख्ती का असर अक्सर देखने को मिलता है। पिछले साढ़े चार महीनों में उन्होंने बिहार में 15 हजार 105 टीचरों पर अलग-अलग कारणों से कार्रवाई की है। जिनमें कई टीचर बर्खास्त भी किए जा चुके हैं और कई शिक्षकों के वेतन में कटौती भी की गई है। बीते 30 नवंबर को केके पाठक ने एमएलसी संजय सिंह की पेंशन रोकने की कार्रवाई की थी। दरअसल पाठक ने आदेश दिया था कि सभी प्रोफेसरों को रोज कम से कम 5 क्लास लेनी होगी। उनके इस आदेश का संजय सिंह ने विरोध किया था, जिसके बाद उनके खिलाफे ये कार्रवाई की गई।
संबंधित खबरें
End Of Feed