पटना को भी मिलेगी Bullet Train की रफ्तार, राज्य में इन पांच जगहों पर बनेंगे स्टेशन!

देश के साथ बिहार भी तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है। देश को जल्द ही अहमदाबाद और मुंबई के बीच पहली बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। इसके साथ ही दिल्ली-वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन को लेकर भी हलचल शुरू हो चुकी है। इसी रूट से पटना सहित बिहार के चार जिले जुड़ेंगे। चलिए जानते हैं बिहार में बुलेट ट्रेन के सफर के बारे में-

Bullet train Bihar

बिहार में चलेगी बुलेट ट्रेन (फोटो - मेटा AI)

देश की पहली बुलेट ट्रेन (Bullet Train) का काम तेजी से चल रहा है, जो गुजरात में अहमदाबाद से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तक चलेगी। इसके साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी बुलेट ट्रेन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ऐसी ही एक बुलेट ट्रेन का सफर करने का मौका बिहार के लोगों को भी मिलेगा। बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो (Patna Metro) के बाद लोगों बुलेट ट्रेन की रफ्तार का लुत्फ लेने का भी मौका मिलेगा। सिर्फ पटना ही नहीं, राज्य के कई जिलों से बुलेट ट्रेन गुजरेगी। चलिए जानते हैं बिहार से जाने वाली ट्रेन का पूरा रूट क्या होगा और बिहार में कहां-कहां इसके स्टेशन बनाए जाएंगे -
नेटवर्क 18 की खबर के मुताबिक पटना जिले में 60.9 किमी लंबा एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा, जिस पर बुलेट ट्रेन चलेगी। रूट निर्धारण हो जाने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो सकती है।

बिहार को इस रूट का फायदा मिलेगा

बता दें कि बुलेट ट्रेन का निर्माण करने वाली नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) अभी अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन पर काम कर रहा है। इसके बाद दिल्ली-वाराणसी-पटना-हावड़ा-कोलकाता बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर काम किया जाएगा। पटना इसी कॉरिडोर का हिस्सा होगा। वाराणसी से कोलकाता के बीच करीब 800 किमी लंबे इस रूट पर बिहार में 5 स्टेशन बनाए जाने की तैयारी है।

बिहार में यहां बनेंगे स्टेशन

दिल्ली-वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन राज राज्यों के 18 जिलों से होकर गुजरेगी, जिसमें 739 गांव भी आएंगे। बात करें सिर्फ बिहार की तो बक्सर, आरा, जहानाबाद, पटना और गया जिलों से होकर बुलेट ट्रेन फर्राटा भरेगी। बता दें कि भारत में बुलेट ट्रेन की स्पीड 350 किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है। बिहार के जिन पांच जिलों से बुलेट ट्रेन होकर जाएगी, उन सब जिलों में बुलेट ट्रेन का स्टेशन होगा।
नेटवर्क18 की रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण में बक्सर, पटना और गया जिलों में स्टेशन बनाए जाएंगे, दूसरे चरण में आरा और जहानाबाद में भी स्टेशन का निर्माण होगा। बड़ी बात यह है कि इन जिलों में जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरू हो चुका है। पटना में करीब 61 किमी का ट्रैक एलिवेटेड होगा, जिसके लिए 135 हेक्टयर से ज्यादा जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने रेलवे से डीपीआर और पूरा प्रस्ताव मांगा है। ट्रैक के नीचे 61 किमी लंबी सड़क का निर्माण भी किया जाएगा।

पटना में इन गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

सब डिवीजनगांव का नाम
दानापुरतारेगना, महुआ, बेदौल, इटवा, नागर बिहटा, रामतरी, अमाहरा, जमनापुर, खड़गपुर, पतलू चिटनी, नोनाडीह, उडीपुरा, धोबिया कालपुर, खातून चक, खासपुर, गोनावान, चारा, अजावां, रौनियन, कराई, रघुनाथपुर भेलुरा, कोर्रा, पसिही, खड़ग चक
फुलवारी शरीफकोरजी, भुसौला दानापुर, नवादा, नोहसा, हिन्दुनी, कुरकुरी, चिल्बिली, नसीरपुरा, सिमरा, सुइथा, महुली, कुरा
मसौढ़ीलखनपुर, सबलपुर, लखना, घोरदौर, खुर्रमपुर, देवकाली, ओयारा, देवदाहा, श्योदाहा, भाखरी, पभेरी, डुमरा, धमाल, नवासी चक, मुहम्मदपुर, बरडीहा, बीजपुरा, वलीपुर, बहरामपुर
बिक्रममझौली गांव
संपतचकतरनपुर

बुलेट ट्रेन का पूरा रूट ऐसा होगा

दिल्ली से वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बक्सर, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, गया, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, पश्चिम बर्दमान, पूर्वी बर्दवान, हावड़ा, कोलकाता। हालांकि, अभी NHSRCL का पूरा ध्यान अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन पर है। लेकिन नए रूट को लेकर सुगबुगाहट भी तेज है। अगर सभी ठीक रहा तो जल्द इस रूट पर काम शुरू हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited