AQI Of Patna: पटना के शेखपुरा इलाके की हवा है सबसे प्रदूषित, बाकी इलाकों का भी जानें हाल
Level Of Air Pollution in Patna: पटना में ठंड बढ़ने के साथ ही वायु की गुणवत्ता खराब होने लगी है। वायु गुणवत्ता का स्तर रेड जोन में चला गया है। पटना के शेखपुरा इलाके की हवा सबसे खराब हो चुकी है। दूसरी ओर फिर से नगर निगम खराब एक्यूआई को कम करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है
शेखपुरा इलाके की हवा रही ज्यादा खराब
मुख्य बातें
- पटना के शेखपुरा इलाके की हवा आज भी सबसे ज्यादा खराब
- पटना सिटी की हवा सबसे कम प्रदूषित
- एक्यूआई का लेवल 200 होने पर ही हवा का स्तर हो जाता है खराब
Patna News: राजधानी की आबोहवा बेहद खराब हो गई है। इससे लोगों को कई तरह की परेशानियां भी होने लगी हैं। शहर के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के रेड जोन में जाने से लोगों को चिंता सताने लगी है। खासतौर पर शेखपुरा इलाके के लोग परेशान हैं। यहां आज का एक्यूआई लेवल 414 रिकॉर्ड हुआ है। सोमवार को यह लेवल 109 था। शहर के राजवंशी नगर के पास का एक्यूआई 343, समनपुरा इलाके का 414, मुरादपुर इलाके का 333, शिकारपुर इलाके का एक्यूआई 273 दर्ज किया गया है। वहीं, पटना सिटी का एक्यूआई लेवल सबसे कम 293 रहा है। सूबे में सोमवार को बेगूसराय की हवा सबसे खराब 469 एक्यूआई रहा है। आज इस शहर का एक्यूआई 227 रिकॉर्ड हुआ है। पूर्णिया का एक्यूआई 408 दर्ज हुआ है।
आज राजगीर का एक्यूआई 212, सहरसा का 211, मुजफ्फरपुर का 199 दर्ज किया गया है। सोमवार को मुजफ्फरपुर का एक्यूआई 352 था। विशेषज्ञों का कहना है कि वातावरण में नमी बढ़ने और हवा की गति कम होने की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इससे बचाव के लिए लोगों को भवन निर्माण कार्य पर रोक लगानी चाहिए। पेड़-पौधे पर जमी धूल को हटाने के लिए पानी की बौछार मारें। सड़कों से बालू, मिट्टी का भंडार हटाएं। खुले वाहन पर मिट्टी, बालू, सिमेंट आदि चीजों की ढुलाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए। इसके अलावा लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। पराली एवं प्लास्टिक बिल्कुल नहीं जलाएं।
पटना के इन छह इलाकों की हवा है बेहद खराब
मंगलवार को शहर के आशियाना-दीघा रोड का एक्यूआई 196 रहा। पीएम 2.5 की मात्रा 143, पीएम 10 की मात्रा 237 रिकॉर्ड हुई है। दर्शन नगर का एक्यूआई 187, पीएम 2.5 की मात्रा 125, पीएम 10 की मात्रा 267 रही। दानापुर डीआरएम ऑफिस के पास एक्यूआई 191, पीएम 2.5 की मात्रा 133, पीएम 10 की मात्रा 199 रही है। गुलजारबाग में एक्यूआई 195, पीएम 2.5 की मात्रा 140, पीएम 10 की मात्रा 224, मीठापुर एक्यूआई 196, पीएम 2.5 की मात्रा 140 और पीएम 10 की मात्रा 224 रही।
बुधवार को कितना रह सकता है एक्यूआई
पटना शहर का एक्यूआई बुधवार को 356, गुरुवार को 313, शुक्रवार को 257, शनिवार को 311, रविवार को 290, सोमवार को 242 और मंगलवार को 287 रहने की संभावना है।
हवा की शुद्धता का मानक
एक्यूआई- स्तर
0- अच्छा
50- संतोषजनक
100- मध्यम
200- खराब
300- बहुत खराब
400- खतरनाक
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited