काशी और पटना आएंगे करीब, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा बिहार का अहम फोर लेन मार्ग
यूपी के वाराणसी और बिहार के पटना से जाने वाले लोगों की सहूलियत के लिए पटना-आरा-सासाराम फोरलेन ग्रीनफील्ड एनएच 119 ए को वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसका कार्य मई 2025 से शुरू किया जाएगा।
वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा बिहार का अहम फोर लेन मार्ग (प्रतीकात्मक तस्वीर
बिहार के पटना-आरा-सासाराम फोरलेन ग्रीनफील्ड एनएच-119ए का विस्तार करने की तैयारी की जा रीह है। बताया जा रहा है कि इस ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे का विस्तार होने से पटना, भोजपुर और रोहतास जिले के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे पटना, आरा, सासाराम, वाराणसी और कोलकाता के लोगों को लाभ होगा। ग्रीनफील्ड एनएच - 119 ए के विस्तार के लिए राज्य सरकार के आग्रह पर एनएचएआई ने डीपीआर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं ग्रीनफील्ड सड़क के निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। टेंडर पास होने के बाद विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा।
इस महीने से शुरू होगा ग्रीनफिल्ड के विस्तार का कार्य
प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के पटना-आरा-सासाराम फोरलेन ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे के विस्तार करने का कार्य मई 2025 से शुरू किया जा सकता है। इसका विस्तार वर्ष 2028 तक पूरा होने की संभावना है। ग्रीनफील्ड एनएच 119 ए के विस्तार के लिए टेंडर निकाल दिया गया है। टेंडर में चयनित एजेंसी को ढाई साल में निर्माण कार्य पूरा करना होगा। साथ ही साथ 15 साल तक इसकी देखभाल करने का जिम्मा भी उठाना होगा। बता दें कि विस्तार कार्य को केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक कार्य विभाग यानी डीइए की मंजूरी भी मिल गई है। सड़क के निर्माण से दिल्ली, लखनऊ आने-जाने वाले लोगों को भी अधिक लाभ होगा।
सोन नदी पर बनेगा एक नया पुल
प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार, सोन नदी पर एक नया पुल बनाया जाएगा। यह पुल बिंदौल और कोशीहान के बीच बनाया जाएगा और सोन नदी पर बनने वाला सातवां पुल होगा। बता दें कि सोन नदी पर पहले से 5 पुल हैं, जिन पर वाहनों की आवाजाही जारी है। वहीं एक पुल निर्माणाधीन है और एक नया पुल बनाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बनने वाला नया पुल कोइलवर पुल से करीब 10 किमी की दूरी पर विकसित किया जाएगा।
दो पैकेज में तैयार होगा फोरलेन एक्सप्रेस
मिली जानकारी के अनुसार, फोरलेन एक्सप्रेसवे का विकास 3897 करोड़ की लागत के साथ दो पैकेज में किया जाएगा। पहला पैकेज पटना से आरा तक करीब 46 किमी का होगा। वहीं दूसरा पैकेज आरा से सासाराम तक करीब 74 किमी का होगा। पहले पैकेज के निर्माण में 1796 करोड़ रुपये की लागत लगेगी, जबकि दूसरे पैकेज के विकास में 2101 करोड़ रुपये लग सकते हैं।
पटना से यूपी जाने वाले लोगों को मिलेगा लाभ
फोरलेन एक्सप्रेसवे का अलाइनमेंट पटना से गोनवां, पड़री, रामतारी, कायमनगर, बामपाली, असनी, गड़हनी, उदवंतनगर, तरारी होकर रोहतास जिले के गंगौली, अकोढ़ी गोला और सुअरा से सासाराम जाएगी। इससे बिहार की राजधानी पटना से यूपी जाने वाले लोगों को लाग होगा। इससे वह कम समय में लंबी दूरी तय कर पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Saif Ali Khan Stabbing: दीवार फांदकर घर में घुसा, सैफ पर छह बार चाकू से किया वार; पुलिस ने किया खुलासा
आज का मौसम, 16 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में मौसम का डबल अटैक, यूपी-बिहार में शीतलहर का अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
Karnataka News: बीदर SBI ब्रांच में फिल्मी स्टाइल में डकैती की कोशिश, सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही मचा बवाल
सियालदह से हावड़ा सिर्फ 11 मिनट में, दोनों स्टेशनों के बीच जल्द शुरू होगी मेट्रो
नशे में दोस्त के सिर पर ईंट से हमला, इलाज के दौरान मौत; आरोपी गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited