काशी और पटना आएंगे करीब, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा बिहार का अहम फोर लेन मार्ग

यूपी के वाराणसी और बिहार के पटना से जाने वाले लोगों की सहूलियत के लिए पटना-आरा-सासाराम फोरलेन ग्रीनफील्ड एनएच 119 ए को वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसका कार्य मई 2025 से शुरू किया जाएगा।

वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा बिहार का अहम फोर लेन मार्ग (प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के पटना-आरा-सासाराम फोरलेन ग्रीनफील्ड एनएच-119ए का विस्तार करने की तैयारी की जा रीह है। बताया जा रहा है कि इस ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे का विस्तार होने से पटना, भोजपुर और रोहतास जिले के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे पटना, आरा, सासाराम, वाराणसी और कोलकाता के लोगों को लाभ होगा। ग्रीनफील्ड एनएच - 119 ए के विस्तार के लिए राज्य सरकार के आग्रह पर एनएचएआई ने डीपीआर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं ग्रीनफील्ड सड़क के निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। टेंडर पास होने के बाद विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा।

इस महीने से शुरू होगा ग्रीनफिल्ड के विस्तार का कार्य

प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के पटना-आरा-सासाराम फोरलेन ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे के विस्तार करने का कार्य मई 2025 से शुरू किया जा सकता है। इसका विस्तार वर्ष 2028 तक पूरा होने की संभावना है। ग्रीनफील्ड एनएच 119 ए के विस्तार के लिए टेंडर निकाल दिया गया है। टेंडर में चयनित एजेंसी को ढाई साल में निर्माण कार्य पूरा करना होगा। साथ ही साथ 15 साल तक इसकी देखभाल करने का जिम्मा भी उठाना होगा। बता दें कि विस्तार कार्य को केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक कार्य विभाग यानी डीइए की मंजूरी भी मिल गई है। सड़क के निर्माण से दिल्ली, लखनऊ आने-जाने वाले लोगों को भी अधिक लाभ होगा।

सोन नदी पर बनेगा एक नया पुल

प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार, सोन नदी पर एक नया पुल बनाया जाएगा। यह पुल बिंदौल और कोशीहान के बीच बनाया जाएगा और सोन नदी पर बनने वाला सातवां पुल होगा। बता दें कि सोन नदी पर पहले से 5 पुल हैं, जिन पर वाहनों की आवाजाही जारी है। वहीं एक पुल निर्माणाधीन है और एक नया पुल बनाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बनने वाला नया पुल कोइलवर पुल से करीब 10 किमी की दूरी पर विकसित किया जाएगा।

End Of Feed