Patna Best Food: पटना गए और ये 5 डिशेज नहीं खाई तो बेकार है आपका टूर, लजीज व्यंजनों के लिए मशहूर है शहर

Patna Food : गंगा नदी किनारे बसा पटना एतिहासिक धरोहरों के अलावा ललीज व्यंजनों को लेकर भी प्रसिद्ध है। यहां आने वाले तमाम सेलिब्रिटी भी इसका स्वाद चखे बिना नहीं जाते हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए यहां बड़ी संख्या में सैलानी आ रहे हैं। ऐसे में सैलानी इन व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।

पटना का सबसे फेमस व्यंजन लिट्टी चोखा

मुख्य बातें
  • पटना सिटी चौक की कचौड़ी है काफी फेमस
  • महेंद्रू की लस्सी जैसा आनंद पूरे बिहार में कहीं नहीं मिलेगा
  • महावीर मंदिर का नवेद्यम है काफी पसंदीदा

Patna Food : फिलहाल पटना में लाखों श्रद्धालु आए हुए हैं। गुरु गोविंद सिंह के जन्मोत्सव को लेकर पूरे देश से यहां लोग आए हुए हैं। इसके अलावा नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग इकट्ठा हुए हैं। अब पटना आने पर यहां के व्यंजनों का स्वाद लिए बिना यह यात्रा अधूरी रह जाएगी। ऐसे में हम आपको शहर के पांच प्रसिद्ध व्यंजन बता रहे हैं। इसमें पटना सिटी चौक के पास स्थित एक दुकान की कचौड़ी काफी फेमस है। कचौड़ी के साथ घुघनी (चने की सब्जी) दी जाती है। यहां अल सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट जाती है। सिर्फ 10 रुपए में ही आपको दो कचौड़ी और घुघनी खाने को मिलेगी। महेंद्रू में कई तरह के व्यंजन मिलते हैं, लेकिन यहां 50 साल पुरानी लस्सी की एक दुकान है। यहां की लस्सी पूरे राजधानी में फेमस है। यहां लोग दूर-दूर से लस्सी पीने आते हैं। 40 रुपए में एक ग्लास लस्सी दी जाती है।

संबंधित खबरें

मौर्या लोक है फूड हब

शहर का फूड हब मौर्या लोक है। डाकबंगला चौराहे के पास यह पूरा परिसर स्ट्रीट फूड की दुकानों से भरा है। यहां फास्ट फूड की एक फेमस दुकान है। यह 1986 से संचालित हो रही है। शाम को यहां खासी भीड़ रहती है। दूर-दूर से इनके पास ऑर्डर आते हैं। यह पटना के अलावा आस-पास के क्षेत्रों में भी काफी प्रसिद्ध है।

संबंधित खबरें

हांडी मटन और लिट्टी चोखा का है जबरदस्त स्वाद

संबंधित खबरें
End Of Feed