Patna-Bettiah Four lane: पटना-बेतिया 4 लेन एनएच ढाई साल में बनकर होगा तैयार

Patna-Bettiah Fourlane Tender Final: राजधानी से अब बेतिया का सड़क संपर्क बेहतर होने वाला है। इन दो जिलों के बीच 195 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा। इसके निर्माण की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी भी कर ली गई है। टेंडर निकाल दिया गया है। इसके अतिरिक्त एक पुल भी बनाया जाएगा। इस परियोजना पर करीब 900 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इन परियोजना के पूरी होने से लोग कम समय में सुगम यातायात कर सकेंगे।

ऐसा बनेगा पटना-बेतिया नेशनल हाईवे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • 195 किलोमीटर लंबे एनएच में सोनपुर-मानिकपुर तक का टेंडर निकाला
  • गंडक नदी पर भी सारण के कोन्हा से वैशाली जिले के जलालपुर तक बनेगा पुल
  • इसकी लंबाई पौने तीन किलोमीटर रहेगी


Patna-Bettiah Four Lane Construction: पटना से बेतिया तक 195 किलोमीटर लंबे फोरलेन सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। हालांकि टेंडर सोनपुर (बाकरपुर)- मानिकपुर हिस्से का हुआ है। यह 39 किलोमीटर फोरलेन सड़क में गंडक नदी पर सारण के कोन्हा घाट से वैशाली जिले के जलालपुर के बीच पुल भी बनाया जाना है। पुल पौने तीन किलोमीटर लंबा रहेगा, जो गंडक नदी पर अब तक का सबसे लंबा पुल होगा। इस परियोजना पर 868 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। यह निर्माण ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य तय हुआ है।

संबंधित खबरें

एनएचएआई ने टेंडर जमा करने का अंतिम समय 22 मार्च है। 28 फरवरी को प्री-बिड मीटिंग आयोजित होगी। 23 मार्च को टेंडर खोला जाना है। पटना (एम्स) के पास एनएच-139 से शुरू होकर अदलवाड़ी (सोनपुर), मानिकपुर-साहेबगंज-अरेराज को जोड़ते हुए यह बेतिया के पास एनएच 727 तक जाएगा। इस एनएच के निर्माण पर 5600 करोड़ रुपए खर्च अनुमानित है।

संबंधित खबरें

पांच हिस्सों में बन रहे एनएच का दो हिस्सों में टेंडरपटना एम्स से वाहन एम्स-दीघा एलिवटेड रोड होते हुए नए छह लेन पुल पारकर सोनपुर पहुंचेंगे। सोनपुर से गंडक नदी पर पुल पारकर वाहन मानिकपुर पहुंचेंगे। इन दो हिस्सों का टेंडर हो चुका है। जबकि तीन हिस्सों का टेंडर होना है। इनमें मानिकपुर से साहेबगंज, जो 43 किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण पर 575 करोड़ रुपए खर्च होगे। इस हिस्से की ही जमीन सबसे तेजी से अधिग्रहित की जा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed