Patna News: पटना में अपराधी हुए बेखौफ, बेऊर में मार्निंग वॉक पर निकले जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना के बऊर थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले जमीन कारोबारी सत्येंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

पटना में सुबह-सुबह जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या।

Patna News: बिहार की राजधानी पटना के बेऊर इलाके में बेखौफ अपराधियों ने सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले जमीन कारोबारी सत्येंद्र सिंह को गोलियों से भून डाला। इस घटना में मौके पर ही जमीन कारोबारी की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना के बाद आनन फानन में गांव वालों की मदद से परिजन जमीन कारोबारी को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें

पुलिस कर रही मामले की जांच

सूचना मिलने पर पहुंची बेऊर थाना पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पटना एम्स पोस्टमार्टम कराने भेज दिया, अपराधियों की धर पकड़ के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं घटना के बाद पूरे गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।

संबंधित खबरें
End Of Feed