Bihar News: PMCH के डॉक्टरों से मांगी गई रंगदारी, चिट्ठी भेज पैसे इस शख्स को देने की कही गई बात; जानें क्या है पूरा मामला

Bihar News: बिहार में डॉक्टरों से पांच-पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। अपराधियों ने डॉक्टर कौशल किशोर और डॉक्टर गीता सिंह से रंगदारी की मांग की है। वहीं अब इस मामले में पीएमसीएच के डॉक्टर कौशल किशोर और डॉक्टर गीता सिंह ने पीरबहोर थाने में केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

PMCH के डॉक्टरों से पत्र भजेकर मांगी गई रंगदारी

Bihar News: बिहार के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच के दो डॉक्टरों से रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डॉक्टरों से पांच-पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। मसौढ़ी के तारेगना से डाक के माध्यम से पत्र भेजकर रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी में मागे गए पैसे पटना जंक्शन स्थित एक व्यक्ति को जो लाल कंबल मे मौजूद रहेगा उसे देने की बात कही गई है। जानकारी के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस महावीर मंदिर के समीप लाल रंग के कंबल में बैठे युवक की तलाश में जुटी हुई है।

दरसल पटना के पीएमसीएच के प्रसूति विभाग के गीत सिंह और मेडीसीन विभाग के डॉक्टर कौशल को साधारण डाक के माध्यम से पत्र भेजकर 5-5 लाख रु की रंगदारी की डिमांड की गई है । एक ही हस्ताक्षर के दोनो पत्रों को साधारण डाक के माध्यम से भेजा गया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना प्रभारी सभीह उल हक ने बताया है कि प्रारंभिक अनुसंधान में जानकारी मिली है कि वांछित समाज के माध्यम से मसौढ़ी के तारेगना के डाकघर से यह धमकी देने का पत्र भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि दो दिनों के अंतराल पर दोनो डॉक्टरों को ये धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पत्र में गरीबों से इलाज के नाम पर लिए गए रुपए के बदले 5 लाख की रंगदारी का किया गया है जिक्र हालांकि इस मामले में रंगदारी भरे पत्र को भेजने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है ।

End Of Feed