Patna: पटना के नर्सिंग होम में अराजक तत्वों की तोड़फोड़, डीएसपी एवं उनकी पत्नी से भी बदसलूकी की
Patna News: राजधानी में अपराधियों का दुस्साहस दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अब बदमाशों ने फुलवारी शरीफ इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम में अराजक तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की है। अस्पताल प्रबंधन ने फुलवारी शरीफ थाने में इससे संबंधित केस दर्ज करवाया है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इस घटना से शहर के अस्पताल प्रबंधकों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है।
नर्सिंग होम में अराजक तत्वों ने मचाया उपद्रव
- फुलवारी शरीफ स्थित नर्सिंग होम का मामला, प्रबंधक ने दर्ज करवाया केस
- पुलिस ने अराजक तत्वों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का किया दावा
- अराजक तत्वों ने की नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़
इसके बाद नर्सिंग होम में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अस्पताल के कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं, इससे मरीजों में भगदड़ मच गई। अस्पताल प्रबंधक ने कॉल करके फुलवारी थाने की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया।
अस्पताल प्रबंधक ने दर्ज कराया मामलानर्सिंग होम में हुई मारपीट और तोड़फोड़ को लेकर प्रबंधक ने फुलवारी थाने में अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इसके बाद पुलिस ने अराजक तत्वों की पहचान करने की शुरूवात कर दी है। पुलिस का दावा है कि, बहुत जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी पहचान के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है। इस बारे में नर्सिंग होम के प्रबंधक अजय कुमार का कहना कि, नर्सिंग होम के बाहर कुछ लोग शराब पी रहे थे और आपस में झगड़ रहे थे। जब उन्हें रास्ते पर लड़ाई- झगड़ा करने से रोका गया और गाड़ी को पास देने के लिए कहा गया तो वे आक्रोशित हो गए और अस्पताल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की।
पुलिस अधिकारी भी दिखे बेबसअराजक तत्वों ने डीएसपी के साथ और उनकी पत्नी के साथ भी बदतमीजी की। पुलिस अधिकारी बिल्कुल बेबस दिखे। अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि, अराजक तत्वों के उपद्रव से नर्सिंग होम की दो लाख से अधिक की संपत्ति को क्षति पहुंची है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में अराजक तत्व लड़ाई करते साफ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वहां नर्सिंग होम के कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी तो वे लोग उनसे भी उलझ गए थे। फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष शफीर आलम ने कहा कि, जिस डीएसपी के साथ बदसलूकी हुई है, उनका नाम नर्सिंग होम प्रबंधन द्वारा नहीं बताया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Tirupati में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस ने मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, दो की मौत
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
Chandigarh Building Collapsed: चंडीगढ़ में टला बड़ा हादसा, सेक्टर 17 में ढही जर्जर इमारत, कोई हताहत नहीं
Delhi के संगम विहार में गैंगवार, एक घंटे तक चले खूनी खेल में 3 लोग घायल
Haridwar News: कार स्टंट और हवाई फायरिंग, स्कूल के बच्चों ने मचाया हरिद्वार की सड़कों पर हुड़दंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited